धनबाद : केशलपुर कोलियरी में अपराधियों का उत्पात, कर्मियों को बंधक बना लाखों के पार्ट्स लूटे  

24 की संख्या में पहुंचे थे बदमाश Katras : हथियारबंद अपराधियों ने केशलपुर कोलियरी की दो नंबर भूमिगत खदान में शुक्रवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया. ड्यूटी पर तैनात चार कर्मचारियों को बंधक बनाकर जलापूर्ति पंप में लगे लाखों रुपए के पार्ट्स खोलकर चलते बने. घटना के बाद शनिवार को श्रमिक कॉलोनी में जलापूर्ति […]

Jun 29, 2024 - 17:30
 0  3
धनबाद : केशलपुर कोलियरी में अपराधियों का उत्पात, कर्मियों को बंधक बना लाखों के पार्ट्स लूटे  

24 की संख्या में पहुंचे थे बदमाश

Katras : हथियारबंद अपराधियों ने केशलपुर कोलियरी की दो नंबर भूमिगत खदान में शुक्रवार की देर रात जमकर उत्पात मचाया. ड्यूटी पर तैनात चार कर्मचारियों को बंधक बनाकर जलापूर्ति पंप में लगे लाखों रुपए के पार्ट्स खोलकर चलते बने. घटना के बाद शनिवार को श्रमिक कॉलोनी में जलापूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई. करीब तीन की आबादी इससे प्रभावित है. कंपनी के अधिकारियों ने कोयलियरी पहुंचकर जायजा लिया और रामकनाली ओपी पुलिस को घटना की जानकारी दी.

कर्मियों ने बताया कि रात करीब दो बजे दो दर्जन से अधिक नकाबपोश अपराधी हथियार से लैस होकर खदान में घुस गए और माइनिंग स्टाफ सरन सिंह, बासुदेव महतो, पंप ओपरेटर अशोक भर व राजकुमार को  बंधक बनाकर एक स्थान पर बैठा दिया. इसके बाद जलापूर्ति के 150 पंप में लगे कल-पुर्जे को खोल लिया और चलते बने. इधर, लेकर ओपी प्रभारी मंगल प्रसाद कुजूर ने कहा कि प्रबंधन की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई करेगी.

यह भी पढ़ें : धनबाद : यूनाइटेड कोल वर्कर्स यूनियन ने चापापुर कोलियरी में किया प्रदर्शन

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow