धनबाद :गोमो-रामाकुंडा सड़क 4 घंटे जाम, पुलिस से भी उलझे ग्रामीण

Gomoh : गोमो-रामाकुंडा सड़क मार्ग पर चीराबाद गांव के समीप रेलवे की नर्सिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहन परिचालक से सड़क की स्थिति खराब हो गई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर तोपचांची उप प्रमुख हेमलाल महतो के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर दी. जाम में फंसे कंपनी के मिक्सर […] The post धनबाद :गोमो-रामाकुंडा सड़क 4 घंटे जाम, पुलिस से भी उलझे ग्रामीण appeared first on lagatar.in.

Sep 3, 2024 - 05:30
 0  2
धनबाद :गोमो-रामाकुंडा सड़क 4 घंटे जाम, पुलिस से भी उलझे ग्रामीण

Gomoh : गोमो-रामाकुंडा सड़क मार्ग पर चीराबाद गांव के समीप रेलवे की नर्सिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी के वाहन परिचालक से सड़क की स्थिति खराब हो गई है. इसके विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार की दोपहर तोपचांची उप प्रमुख हेमलाल महतो के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया. सड़क जाम कर दी. जाम में फंसे कंपनी के मिक्सर मशीन वाहन के चालक ने इसकी सूचना कंपनी कैंप को दी. उसने मोबाइल पर समझौता वार्ता करने की बात कही, लेकिन उधर से कंपनी के लोगों ने कहा कि गाड़ी चढ़ा कर पार कर दो,आगे जो होगा देख लेंगे. ये बात ग्रामीणों ने सुन ली और भड़क गए. उग्र ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया. करीब चार घंटे तक कंपनी के दर्जनों वाहनों को रोके रखा. मौके पर पहुंची हरिहरपुर थाना पुलिस से भी ग्रामीण उलझ पडे़. कंपनी के सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर आनंद सिंह शाम 7 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और माफी मांगी. खराब सड़क को दुरुस्त करने का आश्वासन भी दिया. इसके बाद सड़क जाम हटा.

यह भी पढ़ें : धनबाद : डीआरएम ने 24 कर्मचारियों को दिया सेफ्टी पुरस्कार

The post धनबाद :गोमो-रामाकुंडा सड़क 4 घंटे जाम, पुलिस से भी उलझे ग्रामीण appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow