धनबाद : डीवीसी चंद्रपुरा में गड़बडी से बिजली गुल, गोमो में ब्लैकआउट
Gomoh : डीवीसी की बिजली सप्लाई यूनिट में शनिवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे अचानक गड़बड़ी आ गई. इसकी वजह से गोमो व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई. इसके चलते पूरे क्षेत्र में देर रात तक ब्लैकआउट की स्थिति रही. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डीवीसी चंद्रपुरा में गड़बड़ी होने के कारण […] The post धनबाद : डीवीसी चंद्रपुरा में गड़बडी से बिजली गुल, गोमो में ब्लैकआउट appeared first on lagatar.in.
Gomoh : डीवीसी की बिजली सप्लाई यूनिट में शनिवार को दोपहर बाद करीब 3 बजे अचानक गड़बड़ी आ गई. इसकी वजह से गोमो व आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली गुल हो गई. इसके चलते पूरे क्षेत्र में देर रात तक ब्लैकआउट की स्थिति रही. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि डीवीसी चंद्रपुरा में गड़बड़ी होने के कारण दुग्दा सबस्टेशन को बिजली आपूर्ति बंद होने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है. क्योंकि दुग्दा सब स्टेशन से 33/11 केवी लाइन गोमो फिडर को मिलती है. अधिकिरयों ने कहा कि गड़बड़ी दूर करने का प्रयास जारी है. उन्होंने डीवीसी चंद्रपुरा में गड़बड़ी ठीक होने पर रात 12 के बाद ही बिजली बहाल होने की संभावना है. बिजली गुल रहने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.
यह भी पढ़ें : धनबाद : जिले के भाजपाइयों ने अलग-अलग स्थानों पर फूंका सीएम हेमंत सोरेन का पुतला
The post धनबाद : डीवीसी चंद्रपुरा में गड़बडी से बिजली गुल, गोमो में ब्लैकआउट appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?