धनबाद : दिनदहाड़े महिला से चेन छिनतई, बंदूक का भय दिखाकर भागे अपराधी
पल्सर बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम Dhanbad : जिले में एक बार फिर चेन स्नेचर सक्रिय हो गये हैं. ताजा मामला सरायढेला क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को बाइक सवार अपराधी एक महिला के गले से सोने की चेन छिनकर फरार हो गये. महिला ने इसकी शिकायत सरायढेला थाना […]

पल्सर बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Dhanbad : जिले में एक बार फिर चेन स्नेचर सक्रिय हो गये हैं. ताजा मामला सरायढेला क्षेत्र का है. यहां मंगलवार को बाइक सवार अपराधी एक महिला के गले से सोने की चेन छिनकर फरार हो गये. महिला ने इसकी शिकायत सरायढेला थाना में दर्ज कराई है. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अपराधियों ने प्रत्यक्षदर्शियों को बंदूक का भय दिखाकर पीछा करने से रोका
भुक्तभोगी महिला के परिजन सचिन जायसवाल ने घटना के संबंध में बताया कि महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़कर वापस अपने घर हीरापुर लौट रही थी, तभी यह घटना घटी. अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे और बाइक में नंबर प्लेट भी नहीं था. मौका पाकर उन्होंने चेन झपटा और गोल बिल्डिंग की तरफ भाग गये.
सचिन जायसवाल ने बताया कि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने अपराधियों का पीछा भी किया, लेकिन अपराधियों ने बंदूक का भय दिखाकर उन्हें रोक दिया.
What's Your Reaction?






