धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास करते एक गिरफ्तार II समेत 2 खबरें

Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार की रात एक चोर ने चोरी का प्रयास किया. बताया गया चोर बैंक के मेन गेट में लगे ग्रिल को काटकर अंदर प्रवेश कर गया. तभी किसी ने इसकी सूचना निरसा थानेदार मनजीत कुमार सिंह को दे दी. थानेदार ने त्वरित […] The post धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास करते एक गिरफ्तार II समेत 2 खबरें appeared first on lagatar.in.

Sep 27, 2024 - 05:30
 0  1
धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास करते एक गिरफ्तार II समेत 2 खबरें

Nirsa : निरसा थाना क्षेत्र में हाइवे किनारे स्थित बैंक ऑफ इंडिया में बुधवार की रात एक चोर ने चोरी का प्रयास किया. बताया गया चोर बैंक के मेन गेट में लगे ग्रिल को काटकर अंदर प्रवेश कर गया. तभी किसी ने इसकी सूचना निरसा थानेदार मनजीत कुमार सिंह को दे दी. थानेदार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जानकारी पुलिस गश्ती दल को दी. गश्ती दल बैंक पहुंचा. पुलिस को देखते ही चोर भागने लगा, लेकिन जवानों ने उसे दबोच लिया. पकड़ा गया चोर मो. शहबाज अंसारी हीड़बांध का रहने वाला है. उसके पास से गैस सिलेंडर, गैस कटर, सलाई रिंच, दास्ताना, लाइटर व एक टूटा हुआ मोबाइल जब्त किया गया है. यह जानेकारी एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर थानेदार मनजीत कुमार सिंह व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे. इस बीच बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधन ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए गश्ती दल में शामिल पुलिस अधिकारी व जवानों को सम्मानित किया है.

पीठाकियारी में चोरी की दो बाइक जब्त, एक गिरफ्तार

Nirsa : निरसा थाना क्षेत के पीठाकियारी से पुलिस ने चोरी की दो बाइक बरामद की है. पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. बाइक चोरी की सूचना पर पुलिस टीम ने गुरुवार को छापेमारी कर दो बाइक जब्त की. पुलिस ने आरोपी अमन रविदास को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से एक देसी कट्टा व एक जिंदा गोली जब्त की है. अमन के बयान पर पुलिस ने निरसा थाने में उसके सहित कुल पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल है.

यह भी पढ़ें : झारखंड को 10 वर्षों में बनाएंगे विकसित राज्य : राजनाथ

The post धनबाद : बैंक ऑफ इंडिया में चोरी का प्रयास करते एक गिरफ्तार II समेत 2 खबरें appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow