धनबाद : भाजपा एससी-एसटी आरक्षण खत्म करने की फिराक में- अमितेश
Dhanbad : एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को आहूत भारत बंद का झामुमो ने समर्थन किया था. धनबाद में बंद असरदार रहा. बंद के दौरान झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमितेश सहाय ने कहा कि भाजपा एससी-एसटी आरक्षण कानून को षड्यंत्र के तहत समाप्त करना चाह रही है. इसे लेकर […] The post धनबाद : भाजपा एससी-एसटी आरक्षण खत्म करने की फिराक में- अमितेश appeared first on lagatar.in.

Dhanbad : एससी-एसटी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बुधवार को आहूत भारत बंद का झामुमो ने समर्थन किया था. धनबाद में बंद असरदार रहा. बंद के दौरान झामुमो के केन्द्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमितेश सहाय ने कहा कि भाजपा एससी-एसटी आरक्षण कानून को षड्यंत्र के तहत समाप्त करना चाह रही है. इसे लेकर देश की आम जनता में आक्रोश है. भाजपा देश के संविधान के साथ छेड़छाड़ करने पर तुली हुई है. झामुमो भाजपा की इस चाल को कभी सफल होने नहीं देगा. क्योंकि झामुमो के लिए जनहित सर्वोपरि है और वह इसी आधार पर कार्य करता रहेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अनेकों बार षड्यंत्र कर झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को अपदस्थ करने का कुप्रयास किया, लेकिन वह नाकाम रही. आने वाले चुनाव में भाजपा को जनता सबक सिखाएगी.
यह भी पढ़ें : धनबाद : थाना प्रभारियों से मिलकर वल्नरेबल मैपिंग रिपोर्ट तैयार करें- डीसी II समेत 2 खबरें
The post धनबाद : भाजपा एससी-एसटी आरक्षण खत्म करने की फिराक में- अमितेश appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?






