धनबाद : मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे…, सुहागिनों ने रखा करवाचौथ व्रत
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल की सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवाचौथ का व्रत रखा. शाम को सोलह श्रृंगार कर मंदिरों में करवा माता की पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना कीं. इसके बाद महिलाएं अपने घर जाकर विधिविधान से चलनी में दीपक की लौ के साथ चंद्रमा का दर्शन कर पति की पूजा […] The post धनबाद : मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे…, सुहागिनों ने रखा करवाचौथ व्रत appeared first on lagatar.in.
Dhanbad : धनबाद कोयलांचल की सुहागिन महिलाओं ने रविवार को करवाचौथ का व्रत रखा. शाम को सोलह श्रृंगार कर मंदिरों में करवा माता की पूजा-अर्चना कर पति की लंबी आयु की कामना कीं. इसके बाद महिलाएं अपने घर जाकर विधिविधान से चलनी में दीपक की लौ के साथ चंद्रमा का दर्शन कर पति की पूजा की. फिर पति के हाथों से जल पीकर उपवास तोड़ा. सुहागिन महिलाओं में करवाचौथ को लेकर काफी उल्लास देखा गया.
इस मौके पर धनबाद के जोड़ाफाटक रोड स्थित शक्ति मंदिर समेत जिले के विभिन्न मंदिरों में महिलाओं की काफी भीड़ रही. शक्ति मंदिर में मंदिर समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष सुहागिन महिलाओं के लिए पूजा अर्चना के साथ-साथ कथा सुनने की व्यवस्था की जाती है. पूजा से एक दिन पहले सर्गी वितरण किया जाता है. समिति के सुरेंद्र अरोड़ा ने बताया कि इस बार 501 सुहागिन महिलाओं को सर्गी वितरण किया गया.
यह भी पढ़ें : हम जो कहते हैं डंके की चोट पर करके दिखाते हैंः मोदी
The post धनबाद : मेरे सजना तेरी जिंदगानी रहे…, सुहागिनों ने रखा करवाचौथ व्रत appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?