धनबाद : लागातार बारिश से तोपचांची में गिरा मकान, बाल-बाल बचा परिवार
Topchanchi : तोपचांची में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कच्चे व खपरैल मकानों में रह रहे लोग दहशत में हैं. प्रखंड की भुईयां चितरो पंचायत के नीचे टोला में सोमवार की सुबह बारिश से शहबाज आलम का मकान ध्वस्त हो गया. घर में महिला अपने बच्चे […] The post धनबाद : लागातार बारिश से तोपचांची में गिरा मकान, बाल-बाल बचा परिवार appeared first on lagatar.in.
Topchanchi : तोपचांची में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कच्चे व खपरैल मकानों में रह रहे लोग दहशत में हैं. प्रखंड की भुईयां चितरो पंचायत के नीचे टोला में सोमवार की सुबह बारिश से शहबाज आलम का मकान ध्वस्त हो गया. घर में महिला अपने बच्चे के साथ खाना बना रही थी, तभी तेज आवाज के साथ घर गिर गया. महिला किसी तरह अपने बच्चे को लेकर बाहर निकली और शोर मचाने लगी. पीड़ित शहबाज आलम ने बताया कि बारिश ने उसका अशियाना छीन लिया. माली हालत खराब रहने के बावजूद उसे अब तक सरकारी आवास योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. मुखिया पति अजमत ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को उसे दूसरे के घर में रहने की शरण दिलाई. उन्होंने अधिकारियों से भुक्तभोगी परिवार को मुआवजे दिलाने की मांग की है.
The post धनबाद : लागातार बारिश से तोपचांची में गिरा मकान, बाल-बाल बचा परिवार appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?