धनबाद : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए 13878 आवेदन, 2972 का निष्पादन
Dhanbad : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सोमवार को धनबाद में आए 2972 आवेदनों का निष्पादन किया गया. जिले की विभिन्न पंचायतों, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद के वार्डों में आयोजित शिविरों में कुल 13878 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें फोकस स्कीम के 6878 आवेदनों में 428 तथा बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम […] The post धनबाद : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए 13878 आवेदन, 2972 का निष्पादन appeared first on lagatar.in.
Dhanbad : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सोमवार को धनबाद में आए 2972 आवेदनों का निष्पादन किया गया. जिले की विभिन्न पंचायतों, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद के वार्डों में आयोजित शिविरों में कुल 13878 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें फोकस स्कीम के 6878 आवेदनों में 428 तथा बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 3813 में से 568 आवेदन निष्पादित किए गए. वहीं 1764 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. शिविरों में 212 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया. वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में सामुदायिक वन पट्टा के सभी 32 आवेदनों को स्वीकृत कर शत प्रतिशत निष्पादन किया गया. राज्य सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 106, अबुआ आवास योजना के 5536, सर्वजन पेंशन के 424, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 227, जाति प्रमाणपत्र के 282, आवास प्रमाणपत्र के 195 व आय प्रमाणपत्र के 108 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 20, अबुआ आवास योजना के 272, सर्वजन पेंशन के 23, जाति प्रमाणपत्र व आवासीय प्रमाणपत्र के 51 – 51 तथा आय प्रमाण पत्र के 11 आवेदनों को निष्पादित किया गया. वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में वृद्धा पेंशन के 269, विधवा पेंशन 28, दिव्यांगजन पेंशन 30, आयुष्यमान कार्ड 298, सामुदायिक वन पट्टा के 32, व्यक्तिगत वन पट्टा का एक तथा 3155 अन्य आवेदन प्राप्त हुए. इसमें वृद्धा पेंशन के 6, विधवा व दिव्यांगजन पेंशन का एक-एक, आयुष्यमान कार्ड के 71, सामुदायिक वन पट्टा के 32 तथा 457 अन्य आवेदन निष्पादित किए गए.
यह भी पढ़ें : धनबाद : पुलिस से बचने को बराकर नदी में कूदा, डूबने से मौत
The post धनबाद : सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में आए 13878 आवेदन, 2972 का निष्पादन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?