धनबाद : सरकार के फैसले से पोषण सखियों में खुशी, जमकर नाचीं
Topchanchi : पोषण सखियों को पुनः बहाल करने के झारखंड सरकार के फैसले से राज्य की पोषण सखियों में खुशी का माहौल है. तोपचांची के हटिया मैदान में शनिवार को प्रखंड की सैकड़ों पोषण सखियों ने जुटकर जमकर जश्न मनाया. मिठाई बांटीं और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर करमा व झुमर गीत पर जमकर नृत्य किया. […] The post धनबाद : सरकार के फैसले से पोषण सखियों में खुशी, जमकर नाचीं appeared first on lagatar.in.
Topchanchi : पोषण सखियों को पुनः बहाल करने के झारखंड सरकार के फैसले से राज्य की पोषण सखियों में खुशी का माहौल है. तोपचांची के हटिया मैदान में शनिवार को प्रखंड की सैकड़ों पोषण सखियों ने जुटकर जमकर जश्न मनाया. मिठाई बांटीं और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर करमा व झुमर गीत पर जमकर नृत्य किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरोन के प्रति आभार भी जताया. झारखंड राज्य एकीकृत पोषण सखी संघ की प्रदेश संरक्षक सोनी पासवान ने कहा कि सरकार ने उन्हें पुन: बहाल कर अच्छी पहल की है. सरकार के इस फैसले से उनके जीवन में फिर रोशनी आई है. पोषण सखियां समाज के विकास के लिए बेहतर तरीके से काम करेंगी. तोपचांची प्रखंड अध्यक्ष अनिता देवी ने कहा कि लंबे संघर्ष का परिणाम है कि पोषण सखियों की सेवा वापस मिली है. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार के प्रति आभार जताया. मौके पर रीना देवी, संगीता देवी, संध्या देवी, परमिला देवी, कल्पना देवी, गूंजा देवी, सविता देवी, सोनी देवी, ममता बाला, गुड़िया देवी, सोनी अनिता देवी आदि उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें : धनबाद : कई मामलों में फरार अपराधी आशीष रंजन के घर की कुर्की-जब्ती
The post धनबाद : सरकार के फैसले से पोषण सखियों में खुशी, जमकर नाचीं appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?