नेशनल अंडर-17 सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिपः झारखंड के पहलवानों ने 2 स्वर्ण समेत 4 पदक जीते
Ranchi : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में आयोजित अंडर-17 सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य समेत कुल चार पदक जीते. राज्य के विकास कच्छप ने 48 केजी व आदित्य कुमार गौरव ने 51 केजी भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं रंजीत कुमार ने 45 […]
Ranchi : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर में आयोजित अंडर-17 सब जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों दो स्वर्ण, एक रजत व एक कांस्य समेत कुल चार पदक जीते. राज्य के विकास कच्छप ने 48 केजी व आदित्य कुमार गौरव ने 51 केजी भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. वहीं रंजीत कुमार ने 45 केजी भार वर्ग में रजत व स्नेहा कुमारी ने 49 के भार वर्ग में कांस्य पदक जीता. बता दें कि चारों पहलवानों ने पदक जीतकर अंडर-17 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपिनशिप के चयन ट्रायल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. झारखंड के पहलवानों के अच्छे प्रदर्शन पर झारखंड राज्य कुश्ती संघ के अध्यक्ष-जीशान कमर,अभिभावक के रवि कुमार, भोलानाथ सिंह, महासचिव-रजनीश कुमार, बिजय शंक, कुश्ती प्रशिक्षक राजीव रंजन समेत सभी जिला कुश्ती अध्यक्ष/सचिव और खेल विभाग झारखंड के पदाधिकारियों द्वारा शुभकामनाएं दी गई है.
इसे भी पढ़ें –रांची : धुर्वा में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर
फाइनल में 8-0 से जीते विकास व आदित्य
विकास और आदित्य ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले में 8-0 से जीत दर्ज की. विकास ने फाइनल मुकाबले में हरियाणा के पहलवान को हराया. वहीं आदित्य ने फाइनल में सर्विसेस के पहलवान को मात दी. रंजीत कुमार को फाइनल में महाराष्ट्र के पहलवान से 4-1 के स्कोर से हारकर रजक पदक से संतोष करना पड़ा. जबकि स्नेहा ने गुजरात की पहलवान को 5-0 से हराकर कांस्य पदक जीता.
इसे भी पढ़ें –रिम्स ने ठानी – हम ही करेंगे बीमार और हम ही करेंगे इलाज
What's Your Reaction?