पलामू : गुजरात में दरिंदगी की शिकार बच्ची का शव पहुंचा गांव, अंत्येष्टि में शामिल हुए वित्त मंत्री

Medininagar : गुजरात के भरूच में दरिंदगी की शिकार झारखंड के पलामू की बच्ची का शव बुधवार की शाम विशेष एंबुलेंस से पांकी स्थित पैतृक गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही डुब गांव का माहौल आक्रोश व गम में डूब गया. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, डीसी शशि रंजन,पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम व स्थानीय विधायक […]

Dec 26, 2024 - 05:30
 0  1
पलामू : गुजरात में दरिंदगी की शिकार बच्ची का शव पहुंचा गांव, अंत्येष्टि में शामिल हुए वित्त मंत्री

Medininagar : गुजरात के भरूच में दरिंदगी की शिकार झारखंड के पलामू की बच्ची का शव बुधवार की शाम विशेष एंबुलेंस से पांकी स्थित पैतृक गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही डुब गांव का माहौल आक्रोश व गम में डूब गया. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर, डीसी शशि रंजन,पूर्व मंत्री बैद्यनाथ राम व स्थानीय विधायक कुशवाहा शशिभूषण मेहता ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर ढांढस बंधाया और मृत बच्ची को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद बच्वी का अंतिम संस्कार कर दिया गया. अंतिम संस्कार में वित्त मंत्री व डीसी भी शामिल हुए. इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से पीड़िता के परिवारजनों को अंत्येष्टि के  लिए एक लाख रुपये दिए गए.

सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है : वित्त मंत्री

वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पीड़ित परिवार से मिलकर ढांढस बंधाया. कहा कि दुख की इस कठिन घड़ी में सरकार परिवार के साथ है. उन्होंने पलामू डीसी को परिवार को नियमानुसार सभी योजनाओं का लाभ देने का निर्देश दिया. परिवार के एक सदस्य  को नौकरी देने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि आरोपी को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलाने के लिए झारखंड सरकार गुजरात के प्रशासन से लगातार संपर्क में है. परिवार को हर तरह की मदद देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

परिवार को आवास व अन्य योजनाओं का लाभ मिलेगा : डीसी

उपायुक्त ने कहा कि पीड़िता के परिवारजनों के साथ जिला प्रशासन है. परिवार को अबुआ आवास सहित सभी योजनाओं से जोड़ा जाएगा.प्रखंड प्रशासन को परिवार से सीधा संपर्क में रहने को कहा गया है. परिवार के पुनर्वास की व्यवस्था की जा रही है. के पर उप निर्वाचन पदाधिकारी,बीडीओ-सीओ,स्थानीय जन प्रतिनिधि समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : अटल बिहारी वाजपेयी को मरांडी ने किया याद, कहा, हृदय से कोमल, पर विचारों के प्रति दृढ़ थे अटल जी

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow