पांकी : नूरू वार्ड सदस्य के घर में लगी आग, मुखिया ने हर संभव मदद का दिया आश्वाशन
Panki (Palamu) : पांकी प्रखंड के नूरु में वॉर्ड सदस्य यशवंत कुमार यादव के घर में आग लग गयी. इस अगलगी में घर और वहां रखे आधे से अधिक धान और अन्य सामान जलकर राख हो गये. वार्ड सदस्य यशवंत कुमार के पिता बैजनाथ यादव एक किसान हैं. जानकारी के अनुसार, बैजनाथ यादव ने धान […]
Panki (Palamu) : पांकी प्रखंड के नूरु में वॉर्ड सदस्य यशवंत कुमार यादव के घर में आग लग गयी. इस अगलगी में घर और वहां रखे आधे से अधिक धान और अन्य सामान जलकर राख हो गये. वार्ड सदस्य यशवंत कुमार के पिता बैजनाथ यादव एक किसान हैं. जानकारी के अनुसार, बैजनाथ यादव ने धान और पुआल घर के बाहर रखा था. अचानक पुआल में आग लग गयी. आग की लपंटे इतनी तेज थी कि धान और यशवंत का घर भी इसकी आगोश में आ गया. आनन फानन में ग्रामीणों की मदद से आग को बुझाया गया. लेकिन तब तक घर पर रखे सारे सामान जल गये. इस अगलगी में किसान को बैजनाथ यादव को भारी नुकसान हुआ है. जानकारी पाकर पंचायत मुखिया प्रमिला देवी ने घटनास्थल पर पहुंची और हर संभव मदद व मुआवजा का आश्वाशन दिया.
What's Your Reaction?