पांचवें सिख गुरु अर्जन देव जी की याद में सीआरपीएफ जवानों ने छबील का वितरण किया
kiriburu : सिखों के ऐतिहासिक छबील पर्व के अवसर पर सीआरपीएफ 26 बटालियन में शामिल सिख समुदाय के जवानों ने किरीबुरु स्थित मुर्गापाड़ा सीआरपीएफ कैम्प परिसर के सामने विशेष कैंप लगाकर सड़क से गुजरने वाले तमाम लोगों को रोक-रोककर ठंडा शर्बत पिलाते नजर आये. इसके अलावे किरीबुरु स्थित गुरुद्वारा में पिछले कई दिनों से महिलाएं प्रतिदिन […]
kiriburu : सिखों के ऐतिहासिक छबील पर्व के अवसर पर सीआरपीएफ 26 बटालियन में शामिल सिख समुदाय के जवानों ने किरीबुरु स्थित मुर्गापाड़ा सीआरपीएफ कैम्प परिसर के सामने विशेष कैंप लगाकर सड़क से गुजरने वाले तमाम लोगों को रोक-रोककर ठंडा शर्बत पिलाते नजर आये. इसके अलावे किरीबुरु स्थित गुरुद्वारा में पिछले कई दिनों से महिलाएं प्रतिदिन पाठ और कीर्तन का आयोजन कर रही है. 9 जून को 40 दिन पूरा होने पर 10 जून को पाठ करने और प्रसाद गुरुद्वारा में चढ़ाने के बाद इसी दिन बैंक मोड़ में छबील का वितरण गुरुद्वारा कमेटी द्वारा किया जायेगा.
छबील मीठे पेय का नाम
जवानों ने बताया कि छबील मीठे पेय का नाम है, जिसे पांचवें सिख गुरु अर्जन देव जी के सम्मान में ठंडा करके परोसा जा रहा है. यह पवित्र मिश्रण दूध, ठंडे पानी और गुलाब के शर्बत से बना है. गुरु अर्जन देव शहीदी दिवस पर सिख समुदाय दशकों से छबील नामक गुलाबी अमृत के साथ जनता की सेवा कर रहे हैं. गुरु अर्जन देव ने सिखों को ईश्वर की इच्छा को आशीर्वाद और मिठाई के रूप में स्वीकार करना सिखाया था. लोकप्रिय लोककथाओं के अनुसार, मुगलों के आदेशों को अस्वीकार करने पर उन्हें दंडित किया गया था. उन्हें गर्म रेत में भिगोया गया और एक जलती हुई लोहे की प्लेट पर बैठाया गया. फिर भी, गुरु अर्जन देव जी अपने सिद्धांतों पर अड़े रहे और इस्लाम धर्म अपनाने से इनकार कर दिया था. अंतहीन दर्द की लंबी अवधि को सहने के बाद उन्होंने रावी नदी में डुबकी लगाने का अनुरोध किया और कभी वापस नहीं आए. तब से, गुरु अर्जन देव जी की बहादुरी, दृढ़ता और आशावाद का सम्मान करने के लिए हर साल छबील दिवस मनाया जाता है. मई या जून की तपती गर्मी में छबील का एक गिलास किसी वरदान से कम नहीं है. यह शीतल पेय न केवल गर्मी को कम करता है बल्कि ऊर्जा भी बढ़ाता है. अपने ठंडे प्रभाव के साथ, छबील शरीर के तापमान को नियंत्रित करता है और पाचन तंत्र के लिए भी अच्छा है. यह पेय सूजन से राहत देता है और यूरिक एसिड के स्तर को कम करता है. हाइड्रेटेड रहने के लिए कई लोग इसे अपनी लंबी यात्राओं पर ले जाते हैं.
इसे भी पढ़ें-कांग्रेस का आरोप, NEET Exam में धांधली हुई, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो…
What's Your Reaction?