पाकुड़ : गरीबों का विकास कर रहे थे हेमंत, घबराई भाजपा ने उन्हें जेल में डाल दिया- कल्पना
राजमहल से प्रत्याशी विजय हांसदा के लिए लिट्टीपाड़ा में सभा Pakur : झामुमो नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य के गरीबों के विकास के लिए काम कर रहे थे. उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की. इससे घबराकर भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार ने […]
राजमहल से प्रत्याशी विजय हांसदा के लिए लिट्टीपाड़ा में सभा
Pakur : झामुमो नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने कहा कि हेमंत सोरेन राज्य के गरीबों के विकास के लिए काम कर रहे थे. उनके लिए कई कल्याणकारी योजनाएं शुरू की. इससे घबराकर भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार ने साजिश के तहत उन्हें जेल में डाल दिया. लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को हराकर इसका जवाब देगी. कल्पना सोरेन राजमहल लोकसभा सीट से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा के समर्थन में शुक्रवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड के करियोडीह मैदान में आयोजित सभा को संबोधित कर रही थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा का जना तय है. इस बार केंद्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. उन्होंने जनता से एक जून को झामुमो प्रत्याशी को वोट देकर विजयी बनाने की अपील की.
कल्पना ने राज्य की महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. कहा कि केंद्र ने राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना बंद कर दी, तो महागठबंधन सरकार ने झारखंड के 20 लाख गरीबों को अबुआ आवास की स्वीकृति दी. 50 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के लिए सर्वजन पेंशन योजना शुरू की है. युवाओं को मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से जोड़ा. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पूरा देश परेशान था. उस समय हेमंत सोरेन ने दूसरे राज्यों में काम कर रहे झारखंड के मजदूरों को हवाई जहाज से लाकर उनके घर पहुंचाया. जरूरतमंदों को घर तक खाना पहुंचाया. हेमंत ने गरीबो को नजदीक से देखा है. अपनी मां-बहन को गरीबी में जीते देखा है. इसीलिए गरीबों का दर्द समझते हैं. सभा को प्रत्याशी विजय हांसदा, महेशपुर के विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, लिट्टीपाड़ा विधायक दिनेश विलियम मरांडी, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, जिप अध्यक्ष जूली खृष्टमनी हेंब्रम, सुलेमान बासकी आदि ने संबोधित किया. मंच संचालन झामुमो के पाकुड़ जिलाध्यक्ष श्याम यादव ने किया. इस मौके पर भाजपा से झामुमो में शामिल हुए 104 युवाओं को कल्पना सोरेन ने पार्टी का पट्टा पहनाया
यह भी पढ़ें : साहिबगंज : कांग्रेस व झामुमो विकास विरोधी- बाबूलाल
What's Your Reaction?