पीएम मोदी के मन की बात में डिजिटल अरेस्ट, एनिमेशन, वर्चुअल टूरिज्म, भारतीय संस्कृति पर चर्चा…

श्री मोदी ने  देश के दो महानायकों सरदार पटेल और भगवान बिरसा मुंडा का जिक्र किया. कहा कि उनमें साहस और दूरदर्शिता थी. NewDelhi :  पीएम मोदी ने आज रविवार को मन की बात के 115वां एपिसोड में कहा कि  भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है. श्री मोदी ने  देश […] The post पीएम मोदी के मन की बात में डिजिटल अरेस्ट, एनिमेशन, वर्चुअल टूरिज्म, भारतीय संस्कृति पर चर्चा… appeared first on lagatar.in.

Oct 28, 2024 - 05:30
 0  1
पीएम मोदी के मन की बात में डिजिटल अरेस्ट, एनिमेशन, वर्चुअल टूरिज्म, भारतीय संस्कृति पर चर्चा…

श्री मोदी ने  देश के दो महानायकों सरदार पटेल और भगवान बिरसा मुंडा का जिक्र किया. कहा कि उनमें साहस और दूरदर्शिता थी.

NewDelhi :  पीएम मोदी ने आज रविवार को मन की बात के 115वां एपिसोड में कहा कि  भारत ने हर युग में कुछ चुनौतियों का सामना किया है. श्री मोदी ने  देश के दो महानायकों सरदार पटेल और भगवान बिरसा मुंडा का जिक्र किया. कहा कि उनमें साहस और दूरदर्शिता थी. बताया कि देश ने उनकी 150वीं जयंती मनाने का फैसला किया है. 31 अक्टूबर से सरदार पटेल की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत होगी. 15 नवंबर से भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष की शुरुआत की जायेगी.  पीएम ने कहा कि इन दोनों महापुरुषों के सामने अलग-अलग चुनौतियां थीं, लेकिन उनका विजन एक ही था, वह था देश की एकता. पीएम मोदी ने कहा, पिछले साल 15 नवंबर को मैं भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर उनकी जन्मस्थली झारखंड के उलिहातू गांव गया था. कहा कि इस यात्रा का उन पर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा.

डिजिटल अरेस्ट (फ्रॉड) से बचा जाना जरूरी है

पीएम मोदी ने डिजिटल अरेस्ट (फ्रॉड) की चर्चा की कहा कि इससे बचा जाना जरूरी है. इससे बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो… अपनाने की बात कही. उन्होंने कहा कॉल(फ्रॉड) आयें तो    रुकें…घबराएं नहीं, शांत रहें,  जल्दबाजी में कोई कदम न उठायें, किसी को अपनी निजी जानकारी नहीं दें.  स्क्रीन शॉट लें और रिकॉर्डिंग करें. दूसरा चरण सोचो… पर कहा कि कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर धमकी नहीं देती, वीडियो कॉल पर पूछताछ नहीं करती,  पैसे नहीं मांगती.  अगर कोई ऐसा करता है तो समझिए कि कुछ गड़बड़ है. इस क्रम में  तीसरा चरण एक्शन लो….अपनायें. राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल कर सूचना दें.

एनिमेटर्स, स्टोरी टेलर्स, राइटर्स, वॉइस ओवर एक्सपर्ट्स की मांग बढ़ रही है 

पीएम मोदी ने एनिमेशन और वर्चुअल टूरिज्म पर बात की. कहा कि  एनिमेशन सेक्टर आज  दूसरी इंडस्ट्रीज को ताकत प्रदान कर रहा है. कहा कि वर्तमान में VR टूरिज्म चर्चित हो रहा है. श्री मोदी ने कहा कि वर्चुअल टूर के जरिए आप अजंता की गुफाएं देख सकते हैं, कोणार्क मंदिर के कॉरिडोर में घूम सकते है. वाराणसी के घाटों का आनंद भी ले सकते हैं. इस सेक्टर में एनिमेटर्स, स्टोरी टेलर्स, राइटर्स, वॉइस ओवर एक्सपर्ट्स, म्यूजिशियन और गेम डेवलपर्स की मांग लगातार बढ़ती जा रही है.

छोटा भीम, कृष्णा, मोटू-पतलू, बाल हनुमान के दुनियाभर में प्रशंसक हैं

पीएम मोदी ने एनिमेटेड सीरीज छोटा भीम, कृष्णा, मोटू-पतलू, बाल हनुमान का जिक्र करते हुए कहा कि इनके दुनियाभर में प्रशंसक हैं. देश के एनिमेटेड किरदार और फिल्में अपने कंटेंट और क्रिएटिविटी की वजह से दुनिया भर में पसंद की जा रही हैं कहा कि  भारत एनिमेशन के क्षेत्र में क्रांति लाने की राह पर है. यह भी कहा कि भारत का गेमिंग स्पेस  तेजी से बढ़ रहा है.   पीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान… हमारा पैशन बन चुका है. आत्मनिर्भर भारत अभियान, एक जन अभियान बन रहा है. बताया कि इसी महीने लद्दाख के हानले में एशिया की सबसे बड़ी इमेजिंग टेलीस्कोप MACE का  उद्घाटन किया गया है. यह 4300 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यह मेड इन इंडिया है.

कुवैत में अब्दुल्ला अल-बारुन ने रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद किया है

पीएम ने अपनी लाओस यात्रा की बात की. कहा कि वहां उन्होंने अद्भुत दृश्य देखा. पीएम ने लाओस की रामायण की बात की.  पीएम ने कहा, उनकी(कलाकारों) आंखों में वही भक्ति, उनके स्वर में वही समर्पण, जो रामायण के प्रति हमारे मन में है. कहा कि कुवैत में अब्दुल्ला अल-बारुन ने रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद किया है.यह सिर्फ अनुवाद नहीं, बल्कि दो संस्कृतियों के बीच का सेतु है.  पेरू की अर्लिंडा ग्रेसिया के संबंध में कहा, कि वह वहां के युवाओं को भरतनाट्यम सिखा रही हैं. मारिया वाल्डेज ओडिसी सिखा रही हैं. पीएम ने कहा, दक्षिण अमेरिकी देशों में भारतीय शास्त्रीय नृत्य की धूम   है.

फोक आर्ट पर कहा कि डी वैयकुन्ठम 50 साल से चेरियाल फोक आर्ट (तेलंगाना) को लोकप्रिय बनाने में जुटे हुए हैं.  छत्तीसगढ़ में नारायणपुर के बुटलूराम माथरा जी अबूझमाड़िया जनजाति की लोक कला को पिछले चार दशक से संरक्षित कर रहे हैं. उधमपुर के गोरीनाथ जी एक सदी से भी अधिक पुरानी सारंगी के जरिए डोगरा संस्कृति और विरासत को सहेज रहे हैं.

 

The post पीएम मोदी के मन की बात में डिजिटल अरेस्ट, एनिमेशन, वर्चुअल टूरिज्म, भारतीय संस्कृति पर चर्चा… appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow