पीएम मोदी ने कहा, बजट जनता की सेविंग्स को बढ़ाने वाला…हर भारतीय के सपनें पूरा करने वाला बजट
NewDelhi : पीएम मोदी ने संसद में पेश किये गये बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बजट में 12 लाख रुपये सालाना तक की आय को कर मुक्त कर […]
NewDelhi : पीएम मोदी ने संसद में पेश किये गये बजट की सराहना करते हुए कहा कि यह 140 करोड़ भारतीयों की आकांक्षाओं का बजट है. यह हर भारतीय के सपनों को पूरा करने वाला बजट है. नरेंद्र मोदी ने कहा, इस बजट में 12 लाख रुपये सालाना तक की आय को कर मुक्त कर दिया गया है. सभी आय वर्ग के लिए टैक्स कम कर दिया गया है. इससे हमारे मध्यम वर्ग को बहुत फायदा होगा. यह हमारे लिए एक अवसर होगा.
कहा कि हमने युवाओं के लिए कई क्षेत्रों के लिए रास्ते खोले हैं. विकसित भारत के मिशन को आम नागरिक ही आगे बढ़ायेगा. पीएम मोदी ने यह बजट सेविंग्स को बढ़ाने वाला है.. इस बजट से देश में ग्रोथ काफी तेजी से बढ़ेगी जिससे विकसित भारत के मिशन को और ड्राइव फोर्स मिलेगा.
#WATCH | On Union Budget 2025, Prime Minister Narendra Modi says “In this budget, income up to Rs 12 lakh per annum has been made tax-free. For all income groups, taxes have been reduced. It will hugely benefit our middle class. It will be an opportunity for the people who have… pic.twitter.com/0BwgzcCeiB
— ANI (@ANI) February 1, 2025
#WATCH | On Union Budget 2025, Prime Minister Narendra Modi says “Usually the focus of the budget is on how the government treasury will be filled, but this budget is exactly the opposite of that. How will this budget fill the pockets of the citizens of the country, how will the… pic.twitter.com/txWkpFOocG
— ANI (@ANI) February 1, 2025
यह बजट देश के नागरिकों की जेब भरेगा…
पीएम ने कहा कि आज भारत की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है. मैं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को जनता जनार्दन के बजट लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं. कहा कि आमतौर पर बजट का फोकस इस बात पर होता है कि सरकारी खजाना कैसे भरा जायेगा, लेकिन यह बजट इसके ठीक उलट है. यह बजट देश के नागरिकों की जेब कैसे भरेगा, देश के नागरिकों की बचत कैसे बढ़ेगी और देश के नागरिक विकास में कैसे भागीदार बनेगा, उस पर आधारित है.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?