पीएम मोदी ने संसद में अमित शाह, राजनाथ सिंह, अभिनेता विक्रांत मैसी, जीतेंद्र के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी

NewDelhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार दो दिसंबर को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, किरण रिजीजू, अश्विनी वैष्णव, नीतिन गडकरी  समेत कई मंत्री-सांसद और अभिनेता भी फिल्म देखने पहुंचे थे.  जान लें कि विक्रांत मैसी अभिनीत द साबरमती […]

Dec 3, 2024 - 05:30
 0  1
पीएम मोदी ने संसद में अमित शाह, राजनाथ सिंह, अभिनेता विक्रांत मैसी, जीतेंद्र के साथ फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी

NewDelhi : पीएम नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार दो दिसंबर को संसद के बालयोगी ऑडिटोरियम में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट देखी. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, किरण रिजीजू, अश्विनी वैष्णव, नीतिन गडकरी  समेत कई मंत्री-सांसद और अभिनेता भी फिल्म देखने पहुंचे थे.  जान लें कि विक्रांत मैसी अभिनीत द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर को रिलीज हुई थी. फिल्म 2 घंटे 7 मिनट की है. फिल्म 2002 गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है.

मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं.

फिल्म देखने के बाद पीएम मोदी ने अपने एक्स हैंडल पर फिल्म के मेकर्स की तारीफ करते हुए पोस्ट किया. उन्होंने लिखा…द साबरमती रिपोर्ट की स्क्रीनिंग में साथी एनडीए सांसदों के साथ शामिल हुआ. मैं फिल्म के मेकर्स का उनके प्रयासों के लिए सराहना करता हूं.
फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी के साथ फिल्म देखना एक अलग ही अनुभव था. मैं शायद इसे शब्दों में बयां नहीं कर पाऊंगा. मुझे खुशी है कि इन सबके साथ फिल्म देखने का अवसर मिला. प्रधानमंत्री जी के साथ फिल्म देखना मेरे करियर का हाईएस्ट पॉइंट है,

पीएम मोदी ने कहा, मैं पीएम बनने के बाद पहली फिल्म देख रहा हूं

द साबरमती रिपोर्ट देखने के बाद अभिनेता जीतेंद्र ने कहा, मैंने पीएम मोदी को बताया कि मैंने फिल्म इंडस्ट्री में 50 साल बिताये हैं और पहली बार अपनी बेटी की वजह से मैंने उनके साथ फिल्म देखी है.  पीएम मोदी ने मुझसे कहा कि मैं भी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली फिल्म देख रहा हूं.

 कंगना रनोट भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई

भाजपा सासंद कंगना रनोट भी इस स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुई. कंगना ने फिल्म की तारीफ करते हुए विपक्ष को निशाने पर लिया. कंगना रनोट ने इसे एक महत्वपूर्ण फिल्म करार दिया. कहा कि लोगों को इसे अपने परिवार के साथ देखना चाहिए. कंगना ने कहा, आप यह देख सकते हैं कि कैसे तथ्यों को छिपाया गया था.

कांग्रेस की सरकार ने चिताओं पर राजनीति की रोटियां सेकीं. फिल्म द साबरमती रिपोर्ट 2002 गोधरा कांड और उसके बाद हुए गुजरात दंगों पर आधारित है. उस समय नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. सीएम मोदी पर यह आरोप भी लगा कि उन्होंने दंगों को रोकने की कोईठोस पहल नहीं की. जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने SIT गठित की. जिसने मोदी को क्लीन चिट दी थी.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow