पेरिस ओलंपिक : भारत हॉकी के सेमीफाइनल में, ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया
भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स और जर्मनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. Paris : भारत आज रविवार को क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को पेनॉल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. बता दें कि भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो […] The post पेरिस ओलंपिक : भारत हॉकी के सेमीफाइनल में, ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया appeared first on lagatar.in.
भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स और जर्मनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
Paris : भारत आज रविवार को क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन को पेनॉल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. बता दें कि भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किये.
भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स और जर्मनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. जान लें कि भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास मानी जायेगी क्योंकि 43 मिनट तक भारत 10 खिलाड़ियों के साथ खेला.
STORY | India beat Great Britain 4-2 in a penalty shoot-out to enter the semifinals of the men’s hockey event at the Paris Olympics, having played with 10 men for more than 40 minutes earlier today.
India were reduced to 10 men after Amit Rohidas was shown a red card for raising… pic.twitter.com/Ic15y6OCu5
— Press Trust of India (@PTI_News) August 4, 2024
कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल दागकर 1-1 की बराबरी दिला दी
शूटआउट में पहला अटेम्प ब्रिटेन की ओर से लिया गया, उसने गोल कर दिया. उसके बाद भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल दागकर 1-1 की बराबरी दिला दी. ब्रिटेन ने दूसरे अटेम्प में भी गोल कर दिया. इसके बाद सुखजीत ने गोल कर भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी.
उसके बाद भाग्य ने ब्रिटेन का साथ नहीं दिया. उसके बाकी दो अटेम्प बेकार गये. वहीं भारत ने अगले दोनों अटेम्प निशाने पर लगाये. राजकुमार और ललित ने 1-1 गोल किये. इससे पहले निर्धारित 60 मिनट तक भारत और ग्रेट ब्रिटेन की टीम 1-1 की बराबरी पर रहीं.
The post पेरिस ओलंपिक : भारत हॉकी के सेमीफाइनल में, ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?