पेरिस ओलंपिक : भारत हॉकी के सेमीफाइनल में, ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया

भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स और जर्मनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.  Paris :  भारत आज रविवार को क्वार्टर फाइनल में  ब्रिटेन को पेनॉल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. बता दें कि  भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो […] The post पेरिस ओलंपिक : भारत हॉकी के सेमीफाइनल में, ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया appeared first on lagatar.in.

Aug 5, 2024 - 05:30
 0  5
पेरिस ओलंपिक : भारत हॉकी के सेमीफाइनल में,  ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया
भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स और जर्मनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
 Paris :  भारत आज रविवार को क्वार्टर फाइनल में  ब्रिटेन को पेनॉल्टी शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गया. बता दें कि  भारतीय टीम की जीत के हीरो पीआर श्रीजेश रहे, जिन्होंने शूटआउट में दो बेहतरीन बचाव किये.
भारत का मुकाबला सेमीफाइनल में नीदरलैंड्स और जर्मनी के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा. जान लें कि भारतीय टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास मानी जायेगी क्योंकि 43 मिनट तक भारत 10 खिलाड़ियों  के साथ खेला.

कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल दागकर 1-1 की बराबरी दिला दी

शूटआउट में पहला अटेम्प ब्रिटेन की ओर से लिया गया, उसने गोल कर दिया. उसके बाद  भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह गोल दागकर 1-1 की बराबरी दिला दी.  ब्रिटेन ने दूसरे अटेम्प में भी गोल कर दिया.  इसके बाद सुखजीत ने गोल कर भारत को 2-2 से बराबरी दिला दी.

उसके बाद भाग्य ने ब्रिटेन का साथ नहीं दिया. उसके बाकी दो अटेम्प बेकार गये. वहीं भारत ने अगले दोनों अटेम्प निशाने पर लगाये. राजकुमार और ललित ने 1-1 गोल किये. इससे पहले निर्धारित 60 मिनट तक भारत और ग्रेट ब्रिटेन  की टीम 1-1 की बराबरी पर रहीं.

The post पेरिस ओलंपिक : भारत हॉकी के सेमीफाइनल में, ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराया appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow