बहरागोड़ा : सड़क पर उभर आए नुकीले पत्थर, पैदल चलना भी मुश्किल

Baharagora:  प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत बामडोल चौक से मधुआबेड़ा होते हुए चड़कमारा तक जाने वाली लगभग सात किलोमीटर लंबी सड़क कई वर्षों से जर्जर है. सड़क पर नुकीले पत्थर उभरकर बाहर आ गए हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.  इस सड़क पर बाइक और साइकिल भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. […]

Jun 7, 2024 - 17:30
 0  9
बहरागोड़ा : सड़क पर उभर आए नुकीले पत्थर, पैदल चलना भी मुश्किल

Baharagora:  प्रखंड क्षेत्र के पाथरी पंचायत अंतर्गत बामडोल चौक से मधुआबेड़ा होते हुए चड़कमारा तक जाने वाली लगभग सात किलोमीटर लंबी सड़क कई वर्षों से जर्जर है. सड़क पर नुकीले पत्थर उभरकर बाहर आ गए हैं, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.  इस सड़क पर बाइक और साइकिल भी दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. इस इलाके के मधुआबेड़ा, गुहालडीही, चड़कमारा, कुलियांक, बामडोल, डिंगासाई गांवों के लोगों के लिए यह एकमात्र प्रमुख सड़क है. ग्रामीण कई वर्षों से इस सड़क की मरम्मत के लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि, सांसद एवं विधायक से मांग कर रहे हैं, परंतु अब तक इस दिशा में पहल नहीं हो पाई है. जिससे ग्रामीणों में काफी नाराजगी है.

इसे भी पढ़ें-सड़क दुर्घटना के बाद टेलर के केबिन में फंसा चालक, रेस्क्यू टीम ने जिंदा बाहर निकाला

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow