सचिव की हिदायत, सर्रकुलर रोड चौड़ीकरण में नहीं कटेंगे एक भी वृक्ष

Ranchi : राजधानी के व्यस्ततम मार्ग सर्रकुलर रोड के सुंदरीकरण एवं चौड़ीकरण में एक भी वृक्ष नहीं कटेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने सख्त हिदायत दी है कि विकास कार्यों में एक भी पेड़ नहीं कटने चाहिए. साथ ही सचिव के निर्देश पर कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक सड़क चौड़ीकरण […]

Jun 7, 2024 - 17:30
 0  4
सचिव की हिदायत, सर्रकुलर रोड चौड़ीकरण में नहीं कटेंगे एक भी वृक्ष
सचिव की हिदायत, सर्रकुलर रोड चौड़ीकरण में नहीं कटेंगे एक भी वृक्ष

Ranchi : राजधानी के व्यस्ततम मार्ग सर्रकुलर रोड के सुंदरीकरण एवं चौड़ीकरण में एक भी वृक्ष नहीं कटेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव चंद्रशेखर ने सख्त हिदायत दी है कि विकास कार्यों में एक भी पेड़ नहीं कटने चाहिए. साथ ही सचिव के निर्देश पर कचहरी चौक से कांटाटोली चौक तक सड़क चौड़ीकरण के काम में शुक्रवार को पुराने जेल के पास वृक्षारोपण का काम शुरू किया गया.
इस सड़क के चौड़ीकरण के डीपीआर में पहले लगभग 150 पेड़ कटने का प्रावधान था. लेकिन चंद्रशेखर के निर्देश से यह सभी पेड़ कटने से बच गये. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा है कि इस मार्ग में नाला निर्माण के क्रम में जहां भी बीच में वृक्ष पड़ रहे हों, वहां नाला को वृक्ष के निकट अर्द्ध गोलाकार बनाते हुये आगे बढ़ा जाये. सचिव ने निर्देश दिया है कि कचहरी चौक से कांटाटोली चौक के बीच किनारे जहां भी जगह मिले, वहां वृक्ष जरूर लगाया जाये. इस निर्देश के तहत जुडको की ओर से पुराने जेल के पास खाली जमीन पर वृक्षारोपण का काम आरंभ किया गया.

इसे भी पढ़ें – कांग्रेस का आरोप, NEET Exam में धांधली हुई, सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो…

41 करोड़ की है योजना

उल्लेखनीय है कि सर्रकुलर रोड के चौड़ीकरण का काम चल रहां है.यह योजना 41 करोड़ रुपये की है. सड़क की वर्तमान चौड़ाई 9 से 10 मीटर बढ़ाकर 15 से 17 मीटर किया जाना है. इस कार्य में नाममात्र का भूमि अधिग्रहण किया जाना है. इस सड़क के सुंदरीकरण के तहत वाटर एटीएम, शौचालय और बैठने के लिए आधुनिक कुर्सियां लगायी जायेंगी.
इसे भी पढ़ें – पटनाः पोस्टर में लगी नीतीश की ‘टाइगर जिंदा है’ की तस्वीर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow