बांग्लादेश : अवामी लीग के विरोध प्रदर्शन को लेकर युनूस सरकार ने सड़कों पर सेना उतारी
Dhaka : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने आज ढाका में युनूस सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की बात कही थी. लेकिन युनूस सरकार की सेना सड़कों पर उतर गयी. खबर है कि बांग्लादेश की सेना ने ढाका में अवामी लीग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं […] The post बांग्लादेश : अवामी लीग के विरोध प्रदर्शन को लेकर युनूस सरकार ने सड़कों पर सेना उतारी appeared first on lagatar.in.
Dhaka : बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने आज ढाका में युनूस सरकार के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन की बात कही थी. लेकिन युनूस सरकार की सेना सड़कों पर उतर गयी. खबर है कि बांग्लादेश की सेना ने ढाका में अवामी लीग के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और समर्थकों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना शुरू किया. इसके बाद कई पार्टी समर्थक और नेता भूमिगत हो गये. अवामी लीग ने ढाका के गुलिस्तान, जीरो पॉइंट, नूर हुसैन स्क्वायर इलाकों में सड़कों पर उतरने की योजना बनाई थी.
आवामी लीग को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं
अवामी लीग द्वारा अपने नेताओं को गलत तरीके से फंसाने, छात्र विंग पर प्रतिबंध लगाने और एएल कार्यकर्ताओं को सताने के लिए विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी थी. अवामी लीग के विरोध प्रदर्शनों को रोकने के लिए बांग्लादेश की सेना, पुलिस मुस्तैद है. जान लें कि बीएनपी और जमात ने घोषणा की थी कि वे आवामी लीग को विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं देंगे. ढाका पुलिस ने अनुमति नहीं दी है. सूत्रों के अनुसार दोपहर बाद ढाका में भारी प्रदर्शन होने की उम्मीद है. देशभर में सेना और पुलिस की 191 टुकड़ियां सड़कों पर है.
अवामी लीग फासीवादी पार्टी है : शफीकुल आलम
अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने शनिवार दोपहर अपने फेसबुक पेज पर कहा, अवामी लीग फासीवादी पार्टी है. इस फासीवादी पार्टी को बांग्लादेश में कोई विरोध कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. जो कोई भी नरसंहारक और तानाशाह शेख हसीना के आदेश पर रैलियां, सभाएं और जुलूस आयोजित करने की कोशिश करेगा, उसे कानून और सुरक्षा बलों की पूरी ताकत का सामना करना पड़ेगा.
ट्रंप समर्थक गिरफ्तार
खबर है कि बांग्लादेश की सेना और पुलिस ने अमेरिकी चुनाव में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की जीत के समर्थन में रैली निकालने के आरोप में शनिवार को 10 लोगों को गिरफ़्तार कर लिया. ढाका मेट्रोपोलिटन पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये लोगों का संबंध अवामी लीग से हैं. ढाका मेट्रो पर्यटन पुलिस ने कहा कि अवामी लीग की नेता शेख़ हसीना ने हाल ही में पार्टी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था कि वो अमेरिका के नए राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के जीतने की ख़ुशी और अब
समर्थन में उनकी तस्वीर और झंडा लेकर रैली निकालें
The post बांग्लादेश : अवामी लीग के विरोध प्रदर्शन को लेकर युनूस सरकार ने सड़कों पर सेना उतारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?