बोकारो : चंद्रशेखर हत्याकांड में तीन सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा

Bokaro : बोकारो के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय दिलीप वर्णवाल की अदालत ने बुधवार को चंद्रशेखर बांसफोर हत्याकांड में आरोपी तीन सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट अमर राम, अजय राम व मनोज राम पर अलग-अलग धाराओं में कुल 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जानकी उर्फ चंद्रशेखर बांसफोर […]

May 30, 2024 - 05:30
 0  5
बोकारो : चंद्रशेखर हत्याकांड में तीन सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा

Bokaro : बोकारो के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय दिलीप वर्णवाल की अदालत ने बुधवार को चंद्रशेखर बांसफोर हत्याकांड में आरोपी तीन सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा सुनाई. कोर्ट अमर राम, अजय राम व मनोज राम पर अलग-अलग धाराओं में कुल 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है. जानकी उर्फ चंद्रशेखर बांसफोर की हत्या सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर तीन में 15 अगस्त 2021 की सुबह सात बजे हुई थी. चंद्रशेखर बांसफोर अपने बड़े भाई आकाश बांसफोर के साथ घर से स्वतंत्रता दिवस मनाने पास के मैदान में जा रहा था. तभी तीनों दोषियों ने अपने घर से कुछ दूरी पर चंद्रशेखर व आकाश को घेर लिया. सभी ने मिलकर चंद्रशेखर के पेट, छाती व शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू मार दिया. चंद्रशेखर वहीं सड़क पर गिर गया. उसे मरा हुआ समझकर तीनों फरार हो गए. इसके बाद राहगीरों व सिटी पुलिस की मदद से जख्मी को उठाकर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ देर के इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया. चंद्रशेखर के बड़े भाई के फर्द बयान पर सिटी पुलिस ने तीनों दोषियों के खिलाफ हत्या का प्राथमिकी दर्ज करते हुए अनुसंधान शुरू किया था.

पुलिस अनुसंधान में यह बात सामने आई कि चंद्रशेखर व तीनों आरोपी सूअर फार्म के व्यवसाय से जुड़े थे. सूअर चोरी की वजह से दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी. जिसके प्रतिशोध में हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow