बोकारो : जारंगडीह उत्तरी पंचायत में जल सहिया का चुनाव स्थगित
Kathara (Bokaro) : जारंगडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय में जल सहिया के चयन के लिए शुक्रवार को ग्रामसभा बुलाई गई थी. ग्रामसभा में ग्रामीणों की संख्या काफी कम रहने के कारण सहिया का चुनाव स्थगित कर दिया गया. ग्रामसभा में बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी तो पहुंचीं थीं, एक दर्जन से भी कम ग्रामीण थे. विभागीय अधिकारी […]

Kathara (Bokaro) : जारंगडीह उत्तरी पंचायत सचिवालय में जल सहिया के चयन के लिए शुक्रवार को ग्रामसभा बुलाई गई थी. ग्रामसभा में ग्रामीणों की संख्या काफी कम रहने के कारण सहिया का चुनाव स्थगित कर दिया गया. ग्रामसभा में बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी तो पहुंचीं थीं, एक दर्जन से भी कम ग्रामीण थे. विभागीय अधिकारी भी नदारद रहे. यहां तक कि पंचायत सचिव भी नहीं थे. ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा आयोजित करने की उन्हें पहले जानकारी नहीं दी गई थी.
इस संदर्भ में पूछे जोन पर बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि इस संबंध में विभागीय आदेश पहले ही जारी किया गया था. इसके तहत सहिया के लिए आवेदन आए थे. यदि ग्रामीणों की उपस्थिति कम होने के वजह से ग्रामसभा स्थगित की गई है, तो अब जब भी ग्रामसभा रखी जायेगी, उसका पूरा प्रचार-प्रसार किया जायेगा. मौके पर पंचायत की मुखिया फिरोज खातुन व पंचायत समिति के सदस्य व वार्ड सदस्य मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : भारतीय सेना ने LoC पर सात पाकिस्तानी आतंकी घुसपैठियों को मार गिराया
What's Your Reaction?






