बोकारो : ठोस व गीला कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन
Bokaro : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 बोकारो की ओर से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में ठोस व गीला कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीडीसी संदीप कुमार सहित व अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर कर किया. डीडीसी ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का आधार है. इसलिए ठोस व गीला कचरा […]
Bokaro : स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 बोकारो की ओर से मंगलवार को समाहरणालय सभागार में ठोस व गीला कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन डीडीसी संदीप कुमार सहित व अन्य पदाधिकारियों ने दीप जलाकर कर किया. डीडीसी ने कहा कि स्वच्छता ही जीवन का आधार है. इसलिए ठोस व गीला कचरा का उचित प्रबंधन जरूरी है. इसके प्रति प्रशासन से लेकर आम लोगों में जागरूकता जरूरी है. कार्यशाला में कर्मियों व आम लोगों ने स्वच्छता का संकल्प लिया. मौके पर चास पेयजल स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता रामप्रवेश राम, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट शशि शेखर सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के राज्य प्रतिनिधि शैलेन्द्र पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश कुमार, चास बीडीओ सहित पंचायतों के मुखिया व अन्य लोग उपस्थित थे.
What's Your Reaction?