बोकारो : मिथिला सांस्कृतिक परिषद के होली मिलन में फगुआ गीतों की बौछार

Bokaro : इस्पातनगरी बोकारो में चौतरफा होलियाना माहौल है. मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से सेक्टर-4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. समाहरोह में खूब अबीर-गुलाल उड़े. वहीं, पारंपरिक फगुआ गीतों की घंटों बौछार होती रही. ढोलक, झाल-मंजीरा और हारमोनियम के साथ परिषद की कीर्तन मंडली के कलाकारों ने […]

Mar 14, 2025 - 17:30
 0  1
बोकारो : मिथिला सांस्कृतिक परिषद के होली मिलन में फगुआ गीतों की बौछार

Bokaro : इस्पातनगरी बोकारो में चौतरफा होलियाना माहौल है. मिथिला सांस्कृतिक परिषद की ओर से सेक्टर-4 स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ. समाहरोह में खूब अबीर-गुलाल उड़े. वहीं, पारंपरिक फगुआ गीतों की घंटों बौछार होती रही. ढोलक, झाल-मंजीरा और हारमोनियम के साथ परिषद की कीर्तन मंडली के कलाकारों ने फागुन-रस की ऐसी बौछार की कि सभी लोग उसमें सराबोर हो गए. कलाकारों ने फगुआ गीतों- बाबा हरिहरनाथ सोनपुर में खेले होली…, बिरज में होरी खेलत नंदलाल… मिथिला में राम खेलथी होरी…, खेले मसाने में होरी दिगंबर… जैसे गीतों की झड़ी लगा दी.

इससे पहले सभी आगंतुकों का स्वागत अबीर, मिष्ठान्न, पकौड़ी और ठंडई से किया गया. परिषद के अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने सभी का स्वागत किया. उन्होंने मिथिला समाज के लोगो से एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया. मौके पर महासचिव नीरज चौधरी, निदेशक मंडल के राजेन्द्र कुमार, कृष्णचंद्र झा व विजय कुमार झा सहित हरिमोहन झा, समरेन्द्र झा, चंद्रकांत मिश्र, पीके झा चंदन, डॉ. यूसी झा, श्रीमोहन झा, मिहिर कुमार झा राजू, अविनाश झा अवि, अरुण पाठक, रोशन कुमार तरुण, विजय मिश्र अंजू, सुदीप ठाकुर, प्रकाश झा, सुभद्र चौधरी, प्रमोद मिश्र, उमेश झा, रमण ठाकुर, विनय कुमार झा, विवेकानंद झा, अरविंद मिश्र, अविनाश मिश्र, भूषण पाठक, दिलीप ठाकुर, मनोज कुमार झा, ललित झा, चंचल झा, गोविंद कुमार झा, हरिमोहन झा, भृगुनन्दन ठाकुर, आशुतोष झा, अमरनाथ झा, कमलेश कुमार मिश्र, पशुपति झा, गणेश झा, अनुपम मिश्र आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें : चाईबासा : सुरक्षा बलों ने टोंटो में नक्सलियों के डंप से भारी मात्रा में हथियार व विस्फोटक किए जब्त

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow