बोकारो : वेदांता ईएसएल स्टील की टीम ने 5 एस प्रणाली में जीता गोल्ड
बोकारो क्लब में हुए छठे कॉन्क्लेव में 18 टीमों ने लिया भाग Bokaro : वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड भारत की अग्रणी ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड स्टील उत्पादक कंपनी है. कंपनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी आधारभुत संरचनाएं तो पहले से थे ही, अब इस सूची मे 5 एस सिस्टम कार्यस्थल प्रबंधन भी जुड़ गया […]
बोकारो क्लब में हुए छठे कॉन्क्लेव में 18 टीमों ने लिया भाग
Bokaro : वेदांता समूह की कंपनी ईएसएल स्टील लिमिटेड भारत की अग्रणी ग्रीनफील्ड इंटीग्रेटेड स्टील उत्पादक कंपनी है. कंपनी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी आधारभुत संरचनाएं तो पहले से थे ही, अब इस सूची मे 5 एस सिस्टम कार्यस्थल प्रबंधन भी जुड़ गया है. बोकारो क्लब में क्यूसीएफआई, बोकारो चैप्टर की ओर से आयोजित छठे कॉन्क्लेव में वेदांता ईएसएल स्टील टीम ने कार्यस्थल प्रबंधन की 5 एस प्रणाली के कार्यान्वयन के लिए स्वर्ण पदक जीता. इस विजेता टीम में बिजनेस एक्सीलेंस विभाग की अलेया अर्शी व आयशा गुप्ता, तान्या कुमारी (लाइम और डोलो विभाग), और नीरव (प्रशासन विभाग) सहित चार लोग शामिल थे. कॉन्क्लेव में कुल 18 टीमों ने भाग लिया.
5 एस सिस्टम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की कार्य प्रणाली है, जो सर्वोत्तम कार्यस्थल प्रबंधन और खतरों को खत्म करने में मदद करती है. इससे और अच्छे कार्यस्थल संगठन और प्रबंधन की ठोस नींव रखी जाती है. यह प्रबंधन विशेषज्ञ ताकाशी ओसाडा द्वारा प्रस्तुत एक जापानी अवधारणा है और इसमें बेहतर कार्यस्थल के लिए पांच चरण शामिल हैं. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सेल रिफ्रैक्टरीज के ईडी पीके रथ व चिन्मय स्कूल के निदेशक महेश त्रिपाठी उपस्थित रहे.
यह भी पढ़ें : बोकारो : झारखंड स्टेट यूथ बास्केटबॉल टूर्नामेंट का खिताब पूर्वी सिंहभूम के नाम
What's Your Reaction?