भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम पुलिस थाने पर धावा बोला…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

Lagatar Desk पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने घेराव अभियान के तहत पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम पुलिस थाने पर शुक्रवार को धावा बोल दिया. भाजपा के 100 से अधिक समर्थक शुक्रवार की […] The post भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम पुलिस थाने पर धावा बोला…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

Aug 23, 2024 - 17:30
 0  2
भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम पुलिस थाने पर धावा बोला…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में

Lagatar Desk

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ बलात्कार और फिर उसकी हत्या की घटना के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने घेराव अभियान के तहत पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम पुलिस थाने पर शुक्रवार को धावा बोल दिया. भाजपा के 100 से अधिक समर्थक शुक्रवार की सुबह अवरोधकों को तोड़कर पुलिस थाने में घुस गये और जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उनके बीच धक्कामुक्की हुई.

 

प्रदर्शनकारियों मेंमहिलाएं भी शामिल थीं

प्रदर्शनकारियों में कई महिलाएं भी शामिल थीं. उन्होंने नारे लगाये और परिसर से बाहर निकलने से पहले कुछ समय तक वे पुलिस थाने के अंदर ही रहे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर मौजूद त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) और पुलिसकर्मियों ने स्थिति को बिगड़ने से रोकने के लिए आगे कोई कार्रवाई नहीं की. भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के सामने वाली मुख्य सड़क भी जाम कर दी, हालांकि बाद में वे वहां से चले गये.

थाना घेराव आंदोलन लोकतांत्रिक और अहिंसक होगा

कोलकाता में चिकित्सक से बलात्कार और हत्या की घटना के मामले पर भाजपा ने राज्यव्यापी थाना घेराव’अभियान की शुरुआत की है और इसी के तहत यह विरोध किया गया. भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा था कि थाना घेराव आंदोलन लोकतांत्रिक और अहिंसक होगा और यह महिला सुरक्षा के मुद्दे पर राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति लोगों की नाराजगी को व्यक्त करेगा.

अमेरिका में हिंदू फॉर कमला हैरिस समूह बनाया गया  

अमेरिका में नवंबर में होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का समर्थन करने के लिए देश के कुछ हिंदुओं ने मिलकर हिंदू फॉर कमला हैरिस’ समूह बनाया है. उनका मानना है कि वह भारत, अमेरिका और दुनिया के लिए अच्छी नेता होंगी. हिंदू फॉर कमला हैरिस समूह के संस्थापक सदस्यों ने कहा कि’कमला देवी हैरिस को अमेरिका की 47वीं राष्ट्रपति नियुक्त होने में मदद के वास्ते के यह समूह बनाया गया है.

 राजनाथ सिंह ने कहा, दूत के रूप में काम करें प्रवासी भारतीय :   रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारत के तीव्र विकास और प्रगति का उल्लेख करते हुए प्रवासी भारतीयों से देश के लिए दूत के रूप में सेवा करने और इसकी वैश्विक धारणा को बढ़ाने में मदद करने का आग्रह किया है. अमेरिका की चार दिवसीय यात्रा पर यहां आये सिंह ने यह टिप्पणी तब की जब ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी के अध्यक्ष डॉ. अदापा प्रसाद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उनसे मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में सिख्स ऑफ अमेरिका के चेयरमैन जेसी सिंह और अध्यक्ष कंवलजीत सिंह सोनी सहित समुदाय के प्रमुख लोग शामिल थे. सभा को संबोधित करते हुए सिंह ने भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी को उद्धृत करते हुए कहा, यदि आप भविष्य देखना चाहते हैं, तो भारत आयें.  यदि आप भविष्य को महसूस करना चाहते हैं, तो भारत आयें. और यदि आप भविष्य के लिए काम करना चाहते हैं तो भारत आयें.

 बाढ़ राहत के तौर पर त्रिपुरा को 40 करोड़ रुपये जारी :  केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने बाढ़ प्रभावित त्रिपुरा के लिए 40 करोड़ रुपये जारी करने को मंजूरी दी है, शाह ने कहा कि बाढ़ राहत और बचाव कार्यों में राज्य सरकार की सहायता के लिए केंद्र ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11 टीम, सेना की तीन टुकड़ियां और भारतीय वायुसेना के चार हेलीकॉप्टर तैनात किये हैं. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, त्रिपुरा में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने एसडीआरएफ (राज्य आपदा प्रतिक्रिया निधि) से ​​केंद्रीय हिस्से के रूप में 40 करोड़ रुपये अग्रिम रूप से जारी करने की मंजूरी दी है.

   मोदी-योगी की तारीफ करने पर पति ने तीन तलाक दिया, मामला दर्ज   : एक नवविवाहिता द्वारा अयोध्या के सौंदर्यीकरण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों की तारीफ करने पर उसके पति द्वारा कथित तौर पर तीन तलाक देने और ससुराल वालों द्वारा उत्पीड़न करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. जरवल रोड के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजराज प्रसाद ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में पांच अगस्त की अयोध्या की घटना बताई है, जिसमें आपसी विवाद के बाद गरम दाल से जलाने व अन्य आरोप लगाये गये हैं.  पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले में बहराइच के जरवल रोड थाने में आठ अभियुक्तों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज, धमकी तथा दहेज प्रतिषेध अधिनियम और मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है

नाबालिग के सामूहिक बलात्कार की घटना के विरोध में असम में  प्रदर्शन :   असम के नागांव जिले में तीन व्यक्तियों द्वारा 14 वर्षीय एक किशोरी से बलात्कार किये जाने की घटना के विरोध में राज्य में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए हैं. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना धींग इलाके में उस समय हुई, जब लड़की गुरुवार शाम को ट्यूशन से घर लौट रही थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों को नाबालिग पीड़िता सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली थी जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अधिकारी ने बताया कि दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है और अन्य की तलाश जारी है. इलाके में तनाव के बीच पुलिस महानिदेशक जी पी सिंह के धींग वहां पहुंचे. मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, हम किसी को नहीं छोड़ेंगे और अपराधियों को न्याय के दायरे में लायेंगे.

  कोलकाता  रेप हत्या का विरोध कर रहे रेजिडेंट चिकित्सक काम पर लौटे :   कोलकाता में एक चिकित्सक से कथित बलात्कार और उसकी हत्या की घटना के विरोध में 11 दिन से जारी हड़ताल को उच्चतम न्यायालय की अपील पर समाप्त करने के बाद सैकड़ों रेजिडेंट चिकित्सक शुक्रवार को काम पर लौट आये.  पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सम्मेलन कक्ष में नौ अगस्त को एक जूनियर चिकित्सक का शव मिलने के बाद इस घटना के विरोध में देश भर के स्वास्थ्य पेशेवरों ने काम बंद कर दिया था.

केंद्र सरकार द्वारा संचालित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज और दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी (लोक नायक) अस्पताल, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज, जीटीबी (गुरु तेग बहादुर) अस्पताल और इंदिरा गांधी अस्पताल के रेजिडेंट चिकित्सक दो राष्ट्रीय निकायों द्वारा हड़ताल समाप्त करने की बृहस्पतिवार शाम घोषणा किए जाने के बाद काम पर लौट आये.

बांग्लादेश सरकार ने  शेख हसीना का राजनयिक पासपोर्ट रद्द किया : बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ-साथ पूर्व मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों का राजनयिक पासपोर्ट रद्द कर दिया है.  सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस की खबर के मुताबिक गृह मंत्रालय के सुरक्षा सेवा प्रभाग ने गुरुवार को एक बयान जारी कर बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व प्रधानमंत्री के सलाहकारों, पूर्व मंत्रिमंडल के सदस्यों और हाल में भंग की गयी संसद के सभी सदस्यों को मिले राजनयिक पासपोर्ट तत्काल रद्द कर दिए जायेंगे. राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने अगस्त में 76 वर्षीय हसीना के देश छोड़कर चले जाने के बाद 12वीं संसद को भंग कर दिया था. वर्तमान में नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं.

The post भाजपा कार्यकर्ताओं ने नंदीग्राम पुलिस थाने पर धावा बोला…सहित राष्ट्रीय खबरें एक नजर में appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow