भाजपा का आरोप, संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करना इंडी गठबंधन का लक्ष्य   

NewDelhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 20 शिकायतों के साथ चुनाव आयोग पहुंचा. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त को लेकर दावा किया कि इसमें धांधली हुई है. भाजपा ने इस तरीके पर ऐतराज जताया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत की. […] The post  भाजपा का आरोप, संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करना इंडी गठबंधन का लक्ष्य    appeared first on lagatar.in.

Oct 10, 2024 - 17:30
 0  3
 भाजपा का आरोप, संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करना इंडी गठबंधन का लक्ष्य   

NewDelhi : कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 20 शिकायतों के साथ चुनाव आयोग पहुंचा. कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली शिकस्त को लेकर दावा किया कि इसमें धांधली हुई है. भाजपा ने इस तरीके पर ऐतराज जताया है. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत कुमार गौतम ने गुरुवार को आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने कहा, जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं. वह जम्मू-कश्मीर के मामले पर चुप क्यों हैं. हिमाचल प्रदेश से लेकर, कर्नाटक, तेलंगाना पर चुप्पी क्यों है. कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक का एक ही लक्ष्य है कि देश पर चारों तरफ से आक्रमण कर देश को अस्थिर करना है. इनका एक ही मकसद है कि संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में करना. गौतम ने इसे हरियाणा का करारा जवाब करार दिया.

हरियाणा की जनता ने टुकड़ों-टुकड़ों वाली सोच को करारा जवाब दिया 

हरियाणा की जनता ने इन टुकड़ों-टुकड़ों वाली सोच को करारा जवाब दिया है. हरियाणा की जनता विकास और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस तरह समर्पित भाव से पार्टी और देश को विकसित भारत की ओर ले जाने का काम कर रहे हैं, उससे 2047 तक भारत विकसित हो जायेगा. हम आर्थिक रैंकिंग में तीसरे और जल्द ही शीर्ष स्थान पर पहुंच जायेंगे. आगे कहा, प्रधानमंत्री देश को सर्वोच्च गौरव पर ले जा रहे हैं और पंद्रह देशों से सर्वोच्च सम्मान पाने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं. यह साफ दिख रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश तरक्की कर रहा है. झूठ फैलाने वाले सफल नहीं होंगे. ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मंत्र से आज हम जरूरतमंदों को बुनियादी अधिकार और सुविधाएं देने का काम कर रहे हैं और गरीब से गरीब व्यक्ति भी मुख्यधारा से जुड़ रहा है.

देश के अंदर झूठ की राजनीति चालू हो गयी है

, शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत पर एफआईआर मामले में दुष्यंत गौतम ने कहा, देश के अंदर झूठ की राजनीति चालू हो गयी है. जो केजरीवाल से शुरू हुई और राहुल गांधी लगातार उन्हें आगे बढ़ा रहे हैं. बोले, संजय राउत जैसे लोगों पर केस होना चाहिए. क्योंकि, ये लोग लोकतंत्र और न्यायपालिका को अपनी जेब में समझने लगते हैं. राहुल गांधी ने कहा था, खटाखट खटाखट साढ़े 8 हजार रुपए महिलाओं के खाते में आयेंगे. हिमाचल में कहा था ओल्ड पेंशन देंगे. वहां सैलरी देने तक के लिए पैसे नहीं हैं. वहां इतनी हालत खराब हो गई है कि टॉयलेट पर भी टैक्स लगाने का काम कर रहे हैं. झूठ की राजनीति का पर्दाफाश हरियाणा के चुनावों ने कर दिया है. राहुल गांधी ने विदेश जाकर कहा है कि वह आयेंगे तो आरक्षण भी खत्म कर देंगे. जबकि, वह भाजपा पर आरोप लगाते थे कि भाजपा संविधान खत्म कर देगी.

 

The post  भाजपा का आरोप, संवैधानिक संस्थाओं को कटघरे में खड़ा करना इंडी गठबंधन का लक्ष्य    appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow