भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने EC से स्पीकर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
प्रवीण प्रभाकर ने झामुमो के प्रचार में स्पीकर के शामिल होने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया Ranchi : भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने चुनाव आयोग से विस स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने झामुमो के प्रचार में स्पीकर के शामिल होने को आचार संहिता […]
- प्रवीण प्रभाकर ने झामुमो के प्रचार में स्पीकर के शामिल होने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया
Ranchi : भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने चुनाव आयोग से विस स्पीकर रवींद्र नाथ महतो के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने झामुमो के प्रचार में स्पीकर के शामिल होने को आचार संहिता का उल्लंघन बताया. प्रभाकर ने बताया कि नाला में शनिवार को इंडिया गठबंधन की चुनावी सभा हुई थी. जिसमें स्पीकर रवींद्र नाथ महतो भी शामिल हुए थे. उन्होंने इस सभा में दुमका से झामुमो उम्मीदवार नलिन सोरेन के पक्ष में समर्थन मांगा था. प्रवीण प्रभाकर ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया. साथ ही प्रभाकर ने कहा है कि स्पीकर ‘जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा’ जैसा भाषण चुनावी सभा में दे रहे. स्पीकर सिर्फ अपना चुनाव प्रचार कर सकते हैं, पर स्पीकर खुलेआम मर्यादा की सीमा लांघ रहे. झामुमो कैंडिडेट के लिए जनसंपर्क, सभाएं कर रहे और सोशल मीडिया में भी पोस्ट कर रहे हैं. खुद को झामुमो विधायक भी बता रहे हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन भी है.
What's Your Reaction?