भूमि सीमांकन के लंबित मामलों पर डीसी ने 9 सीओ को किया शोकॉज समेत बोकारो की 2 खबरें
जिले के अंचलों में लंबित हैं कुल 170 आवेदन Bokaro : बोकारो जिले के विभिन्न अंचलों में भू-मापी (सीमांकन) से संबंधित मामलों के निष्पादन में अंचलाधिकारियों की सुस्ती पर डीसी विजया जाधव ने नारजगी व्यक्त की है. उन्होंने जिले के सभी 9 सीओ को शोकॉज जारी किया है. डीसी अंचलाधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट […] The post भूमि सीमांकन के लंबित मामलों पर डीसी ने 9 सीओ को किया शोकॉज समेत बोकारो की 2 खबरें appeared first on Lagatar.
जिले के अंचलों में लंबित हैं कुल 170 आवेदन
Bokaro : बोकारो जिले के विभिन्न अंचलों में भू-मापी (सीमांकन) से संबंधित मामलों के निष्पादन में अंचलाधिकारियों की सुस्ती पर डीसी विजया जाधव ने नारजगी व्यक्त की है. उन्होंने जिले के सभी 9 सीओ को शोकॉज जारी किया है. डीसी अंचलाधिकारियों को भेजे पत्र में स्पष्ट कहा है कि अंचलों में कुल 170 आवेदन लंबित हैं. कहा है कि सेवा में लापरवाही के लिए क्यों नहीं आप पर अर्थदंड लगाकर दंड राशि की कटौती आपके वेतन से की जाए. सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार बेरमो अंचल में 12, चंदनकियारी में 7, चंद्रपुरा में 1, चास में 29, गोमिया में 66, जरीडीह में 19, कसमार में 19, नावाडीह में 7 और पेटरवार अंचल में 10 मामले लंबित हैं.
सीसीएल के डीटीओ ने कथारा की खदानों का किया निरीक्षण
Kathara (Bokaro) : सीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल एवं ऑपरेशन (डीटीओ) हरीश दुहान ने मंगलवार को अपनी टीम के साथ कथारा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं व कोलियरियों का निरीक्षण किया. उनके साथ सीसीएल मुख्यालय के जीएम वाशरी सुमन कुमार, एचओडी सर्वे वीएन पांडेय, कथारा के महाप्रबंधक संजय कुमार मौजूद थे. इस दौरान डीटीओ ने कथारा, जारंगडीह, स्वांग गोविंदपुर फेस टू के डिपार्टमेंटल एवं आउटसोर्सिंग कोयला पेच सहित कथारा एवं स्वांग वाशरी प्लांट का जायजा लिया. उन्होंने महाप्रबंधक व अन्य पदाधिकारियों को उत्पादन लक्ष्य हासिल करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
गेस्टहाउस में पत्रकारों से बातचीत में डीटीओ ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में कथारा क्षेत्र को मिले 45 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हासिल करने में मुख्यालय हर संभव सहयोग करेगा. वहीं अन्य जो भी समस्याएं हैं उसके समाधान के लिए आसपास के गांवों के ग्रामीणों व विस्थापितों से सहयोग लिया जाएगा. जरूरत के अनुसार मशीनरी, पार्ट्स पुर्जे एवं अन्य संसाधन मुहैया कराने के लिए प्रबंधन गंभीर है. मौके पर एसओपी जयंत कुमार, एसओसी संजय कुमार सिंह, एसओईएंडएम विपिन कुमार, पीओ विजय कुमार, पीओ दुर्गेश कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : पचंबा के मनोज साहू हत्याकांड के आरोपी को उम्रकैद समेत कोर्ट की 2 खबरें
The post भूमि सीमांकन के लंबित मामलों पर डीसी ने 9 सीओ को किया शोकॉज समेत बोकारो की 2 खबरें appeared first on Lagatar.
What's Your Reaction?