महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस शाम 5.30 बजे लेंगे CM पद की शपथ, अजीत के साथ एकनाथ शिंदे भी बनेंगे डिप्टी सीएम… मान गये !

Mumbai :   देवेंद्र फडणवीस आज गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह तीसरी बार राज्य के सीएम के रूप मे कमान संभालेंगे. बता दें कि मुंबई स्थित आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे. उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शपथ दिलायेंगे. उनके साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की […]

Dec 6, 2024 - 05:30
 0  2
महाराष्ट्र : देवेंद्र फडणवीस शाम 5.30 बजे लेंगे CM पद की शपथ, अजीत के साथ एकनाथ शिंदे भी बनेंगे डिप्टी सीएम… मान गये !

Mumbai :   देवेंद्र फडणवीस आज गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वह तीसरी बार राज्य के सीएम के रूप मे कमान संभालेंगे. बता दें कि मुंबई स्थित आजाद मैदान में शाम 5.30 बजे देवेंद्र फडणवीस शपथ लेंगे. उन्हें राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शपथ दिलायेंगे. उनके साथ अजित पवार भी डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे. शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे को लेकर सस्पेंस लगभग खत्म हो गया है. वह भी डिप्टी सीएम के रूप में शपथ ले सकते हैं.

उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे एकनाथ शिंदे : उदय सामंत

 शिवसेना नेता उदय सामंत ने कहा कि अगर एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा नहीं बनेंगे तो शिवसेना का कोई भी विधायक मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होगा.  कहा कि शपथ ग्रहण समारोह से पहले श्री शिंदे फैसला ले लेंगे  हम सब की विनती को स्वीकार कर उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. अजित पवार गुट द्वारा छपी पत्रिकाओं में से शिंदे का नाम गायब होने पर सफाई दी कि इसमें कोई अचरज की बात नहीं है. जो भी पत्रिकाएं छपी हैं वह स्टेट प्रोटोकॉल के तहत छपी हैं. शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू भी शामिल होंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow