मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में पुरूष का नाम, डीसी ने दिए जांच के आदेश
Ranchi: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है. लाभार्थियों की सूची में एक पुरुष का नाम पाया गया. मामला कसमार प्रखंड का है. जहां कसमार प्रखंड के मझुरा गांव के निवासी आनंद कुमार प्रजापति ने इस योजना के लिए आवेदन किया था. इसे भी पढ़ें –सड़क हादसे में बच्चों की मौत […]
Ranchi: मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना में अनियमितता का मामला सामने आया है. लाभार्थियों की सूची में एक पुरुष का नाम पाया गया. मामला कसमार प्रखंड का है. जहां कसमार प्रखंड के मझुरा गांव के निवासी आनंद कुमार प्रजापति ने इस योजना के लिए आवेदन किया था.
इसे भी पढ़ें –सड़क हादसे में बच्चों की मौत पर बाबूलाल ने दुख प्रकट किया
सत्यापन के दौरान पकड़ाया मामला
झारखंड सरकार की वार्षिक सत्यापन प्रक्रिया के दौरान यह मामला सामने आया. शारीरिक सत्यापन में अधिकारियों ने पाया कि महिला के स्थान पर एक पुरुष का नाम पंजीकृत है. इस व्यक्ति ने योजना की अगली किस्त के लिए आवेदन पत्र भरा था, जिसमें उसके बैंक खाता और मोबाइल नंबर की जानकारी दी गई थी.
कॉमन सर्विस सेंटर का संचालक है आनंद कुमार
आनंद कुमार, जो एक कॉमन सर्विस सेंटर ऑपरेटर हैं ने दावा किया कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान उन्होंने अपना नाम दर्ज किया था. उन्होंने यह भी कहा कि कॉमन सर्विस सेंटर मैनेजर ने उन्हें बताया था कि आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा.
इस मामले पर बोकारो डीसी जाधव विजय नारायण राव ने कहा है कि मामले की जांच जारी है. योजना के तहत गलत दावों की पहचान के लिए सभी लाभार्थियों का सख्त सत्यापन किया जा रहा है. इस मामले पर जांच रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
इसे भी पढ़ें –रांची समाहरणालय के मुख्य द्वार पर ही लगे फाइबर ब्लॉक टूटे, नहीं किसी को सुध
What's Your Reaction?