युजवेंद्र चहल और धनश्री का चार साल का रिश्ता खत्म, कोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी

LagatarDesk :   स्टार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का चार साल और करीब 3 महीने का रिश्ता आज ऑफिशयली खत्म हो गया. बांद्रा मज‍िस्ट्रेट कोर्ट  ने दोनों के तलाक की अपील मंजूरी दे दी है. इस तलाक के बदले एलिमनी के तौर पर चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर […]

Mar 20, 2025 - 17:30
 0  1
युजवेंद्र चहल और धनश्री का चार साल का रिश्ता खत्म, कोर्ट ने तलाक को दी मंजूरी

LagatarDesk :   स्टार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का चार साल और करीब 3 महीने का रिश्ता आज ऑफिशयली खत्म हो गया. बांद्रा मज‍िस्ट्रेट कोर्ट  ने दोनों के तलाक की अपील मंजूरी दे दी है. इस तलाक के बदले एलिमनी के तौर पर चहल ने धनश्री को 4.75 करोड़ रुपये देने पर सहमति जतायी है. एलिमनी की 50 फीसदी राशि चहल ने धनश्री को दे दे दिया है. बाकी हिस्सा देना बाकी है.

सुनवाई के लिए अलग-अलग कोर्ट पहुंचे चहल और धनश्री

चहल और धनश्री सुनवाई के लिए अलग-अलग कोर्ट पहुंचे थे. चहल पहले अपने वकीलों के साथ ब्लैक कलर की जैकेट और मास्क लगाकर आये थे.. वहीं कुछ देर बाद धनश्री व्हाइट टी-शर्ट पहने पहुंची. उन्होंने भी चेहरे पर मास्क लगाया था. इस दौरान मीडिया ने दोनों से काफी सवाल पूछा. लेकिन उन्होंने किसी भी सवाल का  जवाब नहीं दिया.

5 फरवरी को चहल और धनश्री  ने कोर्ट में तलाक के लिए दायर की थी अपील

गौरतलब है कि चहल और धनश्री की शादी 24 दिसंबर 2020 को हुई थी. दोनों ढाई साल से अलग रह रहे थे. लेकिन जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो किया, तब दोनों के रिश्तों में दरार आने की खबरें शुरू हुई. इस बीच 5 फरवरी को चहल और धनश्री दोनों ने ही फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक लेने के लिए याचिका दायर की थी. दोनों ने 6 महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड से छूट देने की भी मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

इसके बाद दोनों ने बॉम्बे हाई कोर्ट में अपील की थी, जिसपर कोर्ट ने 19 मार्च को फैसला सुनाया. हाईकोर्ट ने दोनों को कूलिंग-ऑफ पीरियड से छूट दी, क्योंकि दोनों  ढाई साल से अलग रह रहे थे. साथ ही कोर्ट ने फैमिली कोर्ट से 20 मार्च को इस मामले को निपटाने का आदेश दिया. जिसके बाद आज बांद्रा मज‍िस्ट्रेट कोर्ट में मामले की सुनवाई हुई और कोर्ट ने दोनों के तलाक की अपील को मंजूरी दे दी.

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow