युवाओं को बेरोजगार करने वाली मोदी सरकार को बदलने का आ गया समय : यशस्विनी सहाय
कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कई इलाकों में की पद यात्रा , किया जनसंपर्क Ranchi : कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को चुनावी बैठक, पदयात्रा, जनसंपर्क और सभाएं कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी […]
कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कई इलाकों में की पद यात्रा , किया जनसंपर्क
Ranchi : कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने विभिन्न क्षेत्रों में बुधवार को चुनावी बैठक, पदयात्रा, जनसंपर्क और सभाएं कर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने कहा कि मोदी सरकार सिर्फ जुमलों की सरकार है. अब समय आ गया है कि जनता अपनी वोट की ताकत से जुमलो वाली मोदी सरकार को बदल दे, उन्होंने लोगों से कांग्रेस के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाने की अपील की.
सुबोधकांत ने की अपील
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने कहा कि जनता के पास मौका है कि महंगाई का बोझ लादने और युवाओं को बेरोजगार करने वाली मोदी सरकार को बदल दें. उन्होंने 25 मई को कांग्रेस में वोट देकर यशस्विनी सहाय को विजयी बनाकर इंडिया गठबंधन के हाथों को मजबूत करने की अपील की.
यहां चलाया जनसंपर्क/ पदयात्रा अभियान
बरियातू, रानी बागान, बूटी मोड़, सैनिक कॉलोनी, डुमरदगा, पाहन टोली, बीआईटी मोड़, विकास चौक, नेवरी, चुट्टू रिंग रोड, चकमे, कुम्हरिया, चंदवे चौक, उलातू सोजो, पिठोरिया चौक, बाड़ू, कोनकी, डोरंडा क्षेत्र के रिसालदार नगर, अरविंदो नगर, कुसई कॉलोनी, पाहन टोली, बान टोली, ऊपर टोला, एकता नगर, टंगा टोली, बैंक कॉलोनी, नायक टोली आदि क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर कांके प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, सुरेश बैठा, संजर खान, नसीम अहमद, मनोज कुमार, बसंत उरांव, बादा कच्छप, सिरिना लकड़ा, नाजिमा रजा, शाहिद आदि शामिल थे.
आंदोलनकारी नेता प्रभाकर तिर्की ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में ग्रामीण क्षेत्रों का किया दौरा
झारखंड आंदोलनकारी तथा आदिवासी नेता प्रभाकर तिर्की ने बुधवार को रांची लोकसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के समर्थन में हटिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव का दौरा कर लोगों से मतदान की अपील की. ग्रामीणों संग बैठक कर उन्हें संविधान में आदिवासी, दलित, पिछड़ों एवं अल्पसंख्यक समुदाय को संविधान में दिए गए अधिकारों की जानकारी दी तथा संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आह्वान किया. मौके पर सपोर तिग्गा, तरूण तिर्की, फरदीनंद तिर्की, अनमोल मिंज, जाबेर तिर्की, जेनेट तिर्की, जौरा चिंता मणि मिंज, मोहन उरांव, पीटर तिर्की, स्टीफन होरो, आश्रिता, प्रतिमा मुंडा, ज्योति होरो, विलियम तिग्गा आदि शामिल थे.
एकता कमेटी ने की कांग्रेस के पक्ष में मतदान की अपील
भारतीय एकता कमेटी ने कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय के लिए लोगों से मतदान की अपील की. कमेटी ने कर्बला टैंक रोड, मिशन चौक, काली स्थान रोड, गुदड़ी चौक आदि मुहल्लों में पदयात्रा कर लोगों से मुलाकात कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर कमेटी अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा, सचिव रामेश्वर राम, मो. निसार, मो. हबीब, पिंटू राम, मो. शमशाद, आलोक कुमार वर्मा, मो. रफीक, एलिस कश्यप, विजय लकड़ा, मो. रेहान, मो. ताहिर, मो. यूनुस आदि शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : BREAKING : 6 घंटे की पूछताछ के बाद मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने किया गिरफ्तार
What's Your Reaction?