रांची: काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती – बाउरी

Ranchi: बीजेपी विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें आठ जुलाई को होने वाले विशेष सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन डरे हुए हैं. हेमंत […]

Jul 8, 2024 - 05:30
 0  3
रांची: काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती – बाउरी

Ranchi: बीजेपी विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की अध्यक्षता में रविवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में हुई. इसमें आठ जुलाई को होने वाले विशेष सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई गई. बैठक के बाद नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन डरे हुए हैं. हेमंत सोरेन से फ्लोर टेस्ट से पहले कैबिनेट का विस्तार नहीं किया. ऐसा उन्होंने इसलिए नहीं किया क्योंकि फ्लोर टेस्ट से पहले अगर कैबिनेट का विस्तार करते तो विश्वासमत हासिल नहीं कर पाते. हेमंत सरकार की वापसी ठगबंधन सरकार रिटर्न्स है. यह सरकार अंतर्कलह और विवाद से घिरी है और डरी हुई है. ठगबंधन सरकार ने पिछले साढ़े चार वर्षों से जैसी लूट मचाई है उससे कोई वर्ग अछूता नहीं है. कोई वर्ग खुश नहीं है.

भ्रष्ट निकम्मी सरकार से जल्द चाहते हैं निजात

बाउरी ने कहा कि सभी इस भ्रष्ट निकम्मी सरकार से जल्द निजात चाहते हैं. भाजपा सदन में वाद विवाद में भाग लेना चाहती है. चंपाई सरकार के फ्लोर टेस्ट के समय भी बोलने का मौका नहीं दिया गया. भाजपा चाहती है कि मुख्यमंत्री सदन में बताएं कि आखिर फिर सरकार बनाने की जरूरत क्यों पड़ी जब मुख्यमंत्री काम कर ही रहे थे. भाजपा मांग करती है कि सदन में इस विषय पर बहस हो. यह हेमंत सरकार का अंतिम विश्वासमत सत्र होगा. काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती है. वहीं बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह सहित विधायक सीपी सिंह, नीलकंठ सिंह मुंडा, भानु प्रताप शाही, बिरंची नारायण, अनंत ओझा, रामचंद्र चंद्रवंशी, नीरा यादव, रणधीर सिंह, नवीन जायसवाल, राज सिन्हा, कोचे मुंडा, केदार हाजरा, अपर्णा सेन गुप्ता, आलोक चौरसिया, नारायण दास, किशुन दास, शशि भूषण मेहता, अमित मंडल और पुष्पा देवी मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – रांची : धुर्वा में पूर्व पार्षद वेद प्रकाश सिंह को अपराधियों ने मारी गोली, हालत गंभीर

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow