रांची: जगन्नाथपुर में हुई नागपुरी फिल्म जनी शिकार की शूटिंग
Ranchi: एके सिने हाउस के बैनर तले एवं निर्देशक आदित्य कुमार के निर्देशन में बनने वाली नागपुरी फिल्म जनी शिकार की शूटिंग जगन्नाथपुर धुर्वा स्थित मंदिर के समीप में संपन्न हुई. शूटिंग में फाइट सीन को एक्शन निर्देशक मास्टर मो शाहबुद्दीन के द्वारा पूरा किया गया, जिसमें फिल्म की नायिका वर्षा लकड़ा को खलनायक की भूमिका […]
Ranchi: एके सिने हाउस के बैनर तले एवं निर्देशक आदित्य कुमार के निर्देशन में बनने वाली नागपुरी फिल्म जनी शिकार की शूटिंग जगन्नाथपुर धुर्वा स्थित मंदिर के समीप में संपन्न हुई. शूटिंग में फाइट सीन को एक्शन निर्देशक मास्टर मो शाहबुद्दीन के द्वारा पूरा किया गया, जिसमें फिल्म की नायिका वर्षा लकड़ा को खलनायक की भूमिका निभाने वाले ग्रुप के गुंडो से फाइट करते हुए दिखाया गया.
एक्शन निर्देशक मो शहाबुद्दीन ने कहा कि पूरी फिल्म एक्शन और डायलॉग पर आधारित है, जिसे लोग काफी पसंद करेंगे. आज की शूटिंग में निर्माता निर्देशक आदित्य कुमार,एक्शन निर्देशक मास्टर मो शहाबुद्दीन,जॉलीवुड की अभिनेत्री वर्षा लकड़ा, पूजा मुंडा, दिया कुमारी सिंह, सुमन कुमारी, अविनाश पासवान, प्रभु कुमार, जितेंद्र बवाल, गायक संजय राम अरिजीत, पप्पू यादव,राजू राम, राजेश यादव एवं सुभाष मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा, जाट समाज को केंद्र की ओबीसी लिस्ट में शामिल करने का वादा पूरा करें…
What's Your Reaction?