रांची: जैप-1 में पुलिस और पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम
Ranchi: पुलिस और पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन शनिवार की रात डोरंडा स्थित जैप 1 ऑडोटोरियम भवन में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (विदेश मंत्रालय, भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय, पटना) और रांची पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया. यह कार्यकम पुलिस […]
Ranchi: पुलिस और पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन शनिवार की रात डोरंडा स्थित जैप 1 ऑडोटोरियम भवन में आयोजित किया गया. यह कार्यक्रम भारतीय सांस्कृतिक सम्बंध परिषद (विदेश मंत्रालय, भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय, पटना) और रांची पुलिस के सहयोग से आयोजित किया गया. यह कार्यकम पुलिस एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के लिए विशेष रूप से कराया गया ताकि वे अपने व्यस्ततम ड्यूटी में से थोड़ी समय के लिए अपने और अपने परिवार के साथ भाग लेकर तनाव मुक्त हो सके. इस कार्यक्रम में भारी संख्या में रांची पुलिस परिवार के लोग शामिल हुए. जिसमें मुख्य रूप से नटराज कला केन्द्र के प्रभात कुमार महत्तो और उनके सहयोगी दल के द्वारा पाईका और छउ नृत्य तथा गणेय वंदना सह महिसापुर वध का शानदार प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रांची रेंज के डीआईजी अनुप बिरथरे थे विशिष्ट अतिथियों में जैप 1 के कमांडेंट राकेश रंजन, सिटी एसपी राजकुमार मेहता, ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली, वरीय अधीक्षक पासपोर्ट कार्यालय रांची सुधीर कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें – झारखंड में दिखा मानसून का असर, राज्य के कई शहरों में हुई बारिश…गर्मी से मिली लोगों को राहत
What's Your Reaction?