रांची : झामुमो को हार का डर, बचाव में ढूंढ रहा बहाने- भाजपा

Ranchi : झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेसवार्ता में दिए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने मंगलवार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना जेएमएम की आदत बन चुकी है. यह वही पार्टी है जो हर […] The post रांची : झामुमो को हार का डर, बचाव में ढूंढ रहा बहाने- भाजपा appeared first on lagatar.in.

Oct 30, 2024 - 05:30
 0  2
रांची : झामुमो को हार का डर, बचाव में ढूंढ रहा बहाने- भाजपा

Ranchi : झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेसवार्ता में दिए बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय साह ने मंगलवार प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव आयोग व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाना जेएमएम की आदत बन चुकी है. यह वही पार्टी है जो हर बात पर संविधान की दुहाई देती है, लेकिन दूसरे ही दिन संवैधानिक संस्थाओं की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े करती है. इससे यह साफ है कि जेएमएम को अपनी हार का अंदेशा है और वह पहले से ही हार के बहाने तैयार कर रहा है. अजय साह ने कहा कि धनबाद में कोयला चोरी के मामले की जांच का आदेश उच्च न्यायालय ने दिया था, तो क्या अब जेएमएम यह कहना चाहता है कि उच्च न्यायालय भी भाजपा के पक्ष में है? अगर जेएमएम को ईडी की कार्रवाइयों के बारे में जानकारी चाहिए, तो उन्हें भाजपा से नहीं बल्कि अपने महंगे वकीलों से पूछना चाहिए.

घुसपैठ की चर्चा करते हुए अजय साह ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश भाजपा हमेशा राष्ट्रविरोधी ताकतों का विरोध करती रही है. अगर केंद्र सरकार ईडी का उपयोग भ्रष्टाचारियों पर नकेल कसने के लिए कर रही है, तो यह एक सराहनीय कदम है. जेएमएम द्वारा प्रधानमंत्री के झारखंड आगमन पर उठाए गए सवालों पर अजय साह ने कहा कि जब केरल से मुस्लिम लीग से जुड़े सांसद या कश्मीर के नेता झारखंड आते हैं, तो जेएमएम उनका रेड कारपेट बिछा कर स्वागत करता है. लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह व यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का दौरा होता है, तो जेएमएम को इससे परेशानी होती है.

यह भी पढ़ें : रांची नगर निगम : अवैध होर्डिंग्स के विरुद्ध अभियान के लिए 2 टीमें गठित, लगातार चलेगी कार्रवाई

The post रांची : झामुमो को हार का डर, बचाव में ढूंढ रहा बहाने- भाजपा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow