रांची : टुसु स्थापित कर महोत्सव का शुभारंभ, नागपुरी गानों में झूमे लोग
Ranchi : टुसु पर्व झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इसे बड़े धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज शनिवार को अल्बर्ट एक्का चौक के समीप अगहन संक्रांति से शुरू होने वाली टुसु स्थापित की गयी. इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे. महिलाओं ने धान की बालियों से […]

Ranchi : टुसु पर्व झारखंड के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इसे बड़े धूमधाम व उल्लास के साथ मनाया जाता है. इसी कड़ी में आज शनिवार को अल्बर्ट एक्का चौक के समीप अगहन संक्रांति से शुरू होने वाली टुसु स्थापित की गयी. इस दौरान हजारों लोग मौजूद रहे. महिलाओं ने धान की बालियों से सरवा बनाया और पारंपरिक विधियों के तहत काजल, टीका और सिंदूर को पांच स्थानों पर सरवन पर लगाया. धूप-दीप के बाद कुरमाली भाषा में टुसु के लिए प्रार्थना के बाद महोत्सव का शुभारंभ किया गया. बता दें कि रांची के आसपास के क्षेत्रों ओरमांझी, केदल, सुकुरहुटू समेत अन्य गांवों से भी लोगों का टुसु लेकर पहुंचने का सिलसिला जारी रहा.
वाद्ययंत्रों ने महोत्सव में लगाया चार चांद
इस अवसर पर नागपुरी गायक इगनेश और केशव केसरिया ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. ओरमांझी के वाद्ययंत्रों ने भी महोत्सव में चार चांद लगाया. मांदर वादक बुद्धेश्वर बड़ाईक, तबला वादक विशाल मुंडा व पंकज कुमार और ढोलकी वादक गुड्डू करमाली ने अपने सुमधुर संगीत से माहौल को मंत्रमुग्ध कर दिया.
नागपुरी गायकों ने खूब झूमाया
बासुरी की सुरेल धुन के साथ प्रहलाद मुंडा ने करमाली और नागपुरी गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे दर्शक नाचने लगे. लोक गीतों और नागपुरी धुनों की गूंज बढ़ती गयी. सभी एक-दूसरे का हाथ पकड़कर नाचने लगे, कुछ तो रुमाल हिलाकर भी थिरकते दिखे. नागपुरी गायक इगनेश ने “ओढ़नी में लुक लेले गुया” के गीत से सभी को झूमाया. इस कार्यक्रम में बेबी महतो, रूपा महतो, लीलावती महतो, विजय कुमार महतो, योगेन्द्र महतो सहित सैकड़ों जेकेएलएम के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. मंच का संचालन योगेंद्र महतो ने किया.
What's Your Reaction?






