रांची: डॉ विभूति कश्यप व डॉ निधि गडकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
Ranchi: आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब (आईडैक) और कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विभूति कश्यप व डॉ निधि गडकर कश्यप ने शुक्रवार को राजभवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर क्लब और अस्पताल द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी. डॉ विभूति ने अस्पताल में खोले गये नए डिपार्टमेंट […] The post रांची: डॉ विभूति कश्यप व डॉ निधि गडकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात appeared first on lagatar.in.
Ranchi: आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब (आईडैक) और कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ विभूति कश्यप व डॉ निधि गडकर कश्यप ने शुक्रवार को राजभवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर क्लब और अस्पताल द्वारा किये जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी दी. डॉ विभूति ने अस्पताल में खोले गये नए डिपार्टमेंट और विशेषज्ञ चिकित्सकों के संबंध में जानकारी दी. बताया कि अस्पताल में बच्चों और बड़ों की आंखों के कैंसर की जांच व इलाज के लिए नया डिपार्टमेंट खोल गया है, जो बहुत अच्छी तरह से काम कर रहा है.
बताया कि कैंसर डिपार्टमेंट में एम्स दिल्ली से आई कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर को बुलाया गया है, जिन्होंने डिपार्टमेंट की जिम्मेवारी संभाल ली है और दो महीने से काम भी शुरू कर दिया है. उन्होंने राष्ट्रपति को सारंडा के गोइलकेरा में लगाए गए नेत्र जांच शिविर के संबंध में जानकारी दी. आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के सभी सदस्यों और रन फॉर विजन के इनवाइटेड गेस्ट लिस्ट के बारे में भी बताया. बताया कि रोड एक्सीडेंट में आंख जब अंदर धंस जाती है, तो उसके इलाज की सुविधा भी अस्पताल में शुरू की गयी है. डॉ विभूति ने रन फॉर विजन के आयोजन को लेकर आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब की योजना से राष्ट्रपति को अवगत कराया.
इसे भी पढ़ें – वक्फ संशोधन विधेयक : जेपीसी की बैठक में चेयरमैन जगदंबिका पाल और विपक्षी सांसदों के बीच बहस
The post रांची: डॉ विभूति कश्यप व डॉ निधि गडकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?