रांची : देर रात तक ईवीएम लेकर कृषि बाजार समिति पंडरा पहुंचते रहे मतदानकर्मी
Ranchi : रांची लोकसभा क्षेत्र में शनिवार की शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों व सुरक्षा बलों की असली कसरत शुरू हुई. सभी का एक ही लक्ष्य था ईवीएम को कृषि बाजार समिति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाना. सभी बूथों पर मतदान से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर ईवीएम-वीवीपैट लेकर […]
Ranchi : रांची लोकसभा क्षेत्र में शनिवार की शाम पांच बजे मतदान संपन्न होने के बाद मतदान कर्मियों व सुरक्षा बलों की असली कसरत शुरू हुई. सभी का एक ही लक्ष्य था ईवीएम को कृषि बाजार समिति पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम तक सुरक्षित पहुंचाना. सभी बूथों पर मतदान से संबंधित प्रक्रिया पूरी कर ईवीएम-वीवीपैट लेकर तय वाहन पर सवार होकर पंडरा के लिए प्रस्थान कर गए. इससे रातू रोड में कई जगहों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सुरक्षा में तैनात जवान जाम हटाने में व्यस्त रहे. ईवीएम लेकर मतदान कर्मियों का स्ट्रांग रूप पहुंचने का सिलसिला देर रात तक जारी रहा.
जगमगाया पंडरा कृषि बाजार समिति परिसर, सुरक्षा पुख्ता
पंडरा बाजार समिति का प्रांगण शनिवार की रात रोशनी से जगमग रहा.यहां स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में बड़ी संख्या में जवान तैनात रहे. कहीं कोई चूक न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा था. जिला निर्वाचाी पदाधिकारी सह डीसी राहुल कुमार सिन्हा खुद स्थति पर नजर रख रहे थे. परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों से भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही थी. माइक से मतदान कर्मियों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया जा रहा था.
यह भी पढ़ें : धनबाद : मतदान के दौरान प्रजाइडिंग ऑफिसर की तबीयत बिगड़ी, भर्ती
What's Your Reaction?