रांची : बायोम इंस्टीट्यूट की हलीमा का नीट में शानदार प्रदर्शन, 720 में 701 नंबर मिले
Ranchi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET)ने 4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में रांची के बायोम इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट हलीमा माहजबीन को 720 में 701 नंबर मिले हैं. हलीमा ने ऑल इंडिया रैंक में 514 (NCL) स्थान लाकर झारखंड के साथ-साथ इंस्टीट्यूट का नाम रौशन किया है. हलीमा माहजबीन के […]
Ranchi : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET)ने 4 जून को नीट परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस परीक्षा में रांची के बायोम इंस्टीट्यूट की स्टूडेंट हलीमा माहजबीन को 720 में 701 नंबर मिले हैं. हलीमा ने ऑल इंडिया रैंक में 514 (NCL) स्थान लाकर झारखंड के साथ-साथ इंस्टीट्यूट का नाम रौशन किया है. हलीमा माहजबीन के अलावा बायोम इंस्टीट्यूट के कई स्टूडेंट्स ने नीट की परीक्षा में अच्छे मार्क्स लाये हैं. बायोम के प्रबंधक ने कहा कि बायोम इंस्टीट्यूट ने इस गर्व के पल को आपके साथ साझा करने का निर्णय लिया है. बताया कि संस्थान में 6 जून को 11 बजे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
What's Your Reaction?