रांची: राष्ट्रीय खादी और सरस महोत्सव के तीसरे दिन रही रौनक
Ranchi: मोरहाबादी में आयोजित राष्ट्रीय खादी और सरस महोत्सव 2024-25 का तीसरा दिन उत्साह और जीवंतता से भरा रहा. रविवार होने के कारण, मेले में लोगों की भीड़ पहले दो दिनों की तुलना में कहीं अधिक थी. पारंपरिक स्वाद और सांस्कृतिक धरोहर मुख्य आकर्षण रहा. पलाश दीदी कॅफे, जहां रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग और खूंटी […]
Ranchi: मोरहाबादी में आयोजित राष्ट्रीय खादी और सरस महोत्सव 2024-25 का तीसरा दिन उत्साह और जीवंतता से भरा रहा. रविवार होने के कारण, मेले में लोगों की भीड़ पहले दो दिनों की तुलना में कहीं अधिक थी. पारंपरिक स्वाद और सांस्कृतिक धरोहर मुख्य आकर्षण रहा. पलाश दीदी कॅफे, जहां रांची, लोहरदगा, सिमडेगा, हजारीबाग और खूंटी की महिलाओं ने पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद चखाया. विशेषकर, लोहरदगा की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सजाया गया मांदर स्टॉल लोगों का केंद्र रहा. इस स्टॉल ने क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत रूप दिया और दर्शकों ने मंदर की शिल्पकला और इसके इतिहास में गहरी रुचि दिखाई. महोत्सव में विभिन्न सरकारी विभागों के स्टॉल भी लगाए गए, जो लोगों के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं.
कौन से लगाए गए हैं सरकारी स्टॉल
झारखंड टूरिज्म विभाग: इस स्टॉल पर राज्य के विभिन्न पर्यटन स्थलों और झारखंड की भित्तिचित्र परंपराओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जा रही है.
स्वास्थ्य विभाग: यहां लोगों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध है.
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग: इस स्टॉल पर राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है और जन शिकायतों के लिए एक व्हाट्सएप नंबर भी उपलब्ध कराया गया है.
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना: इस योजना के तहत उद्योग स्थापित करने की जानकारी भी यहां मिल रही है.
पुस्तक स्टॉल: पुस्तक प्रेमियों के लिए विभिन्न प्रकार की पुस्तकें उपलब्ध हैं.
प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय: मानसिक स्वास्थ्य और शांति के बारे में जानकारी प्रदान कर रहा है.
कला और संस्कृति का दिखा समागम
कला और संस्कृति विभाग द्वारा दीनबंधु ठाकुर एव दल, झारखण्ड कला मंदिर द्वारा नागपुरी लोक नृत्य और गीत की प्रस्तुति ने महोत्सव में चार चांद लगा दिए. इसके अलावा, बच्चों के लिए आयोजित म्यूजिकल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश आयोग की रिपोर्ट : भारत पर लापता लोगों और कैदियों की अदला-बदली में शामिल होने का आरोप
What's Your Reaction?