रांची लोस सीट : सरना, ईसाई और मुस्लिम मतदाता की भूमिका निर्णायक
जेबीकेएसएस प्रत्याशी देवेंद्र महतो से किसे राजनीतिक दलों को होगा फायदा और किसे झेलना पड़ेगा नुकसान Kaushal Anand Ranchi : इस बार रांची लोकसभा की आबो हवा 2019 के आम चुनाव से भिन्न नजर आ रही है. पिछली बार भाजपा से टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे रामटहल चौधरी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान […]
- जेबीकेएसएस प्रत्याशी देवेंद्र महतो से किसे राजनीतिक दलों को होगा फायदा और किसे झेलना पड़ेगा नुकसान
Kaushal Anand
Ranchi : इस बार रांची लोकसभा की आबो हवा 2019 के आम चुनाव से भिन्न नजर आ रही है. पिछली बार भाजपा से टिकट कटने के बाद नाराज चल रहे रामटहल चौधरी बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे थे. मगर वे अधिक कुछ प्रभाव नहीं डाल सके. वहीं इस बार कुर्मी जाति से आने वाले झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति के देवेंद्र नाथ महतो के चुनाव मैदान में रहने के कारण बड़े खेल की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. वोट कास्ट डेटा के अनुसार, पूरे रांची लोकसभा में 17 प्रतिशत यानी 3,64,847 लाख कुर्मी वोटर हैं. विभिन्न कुर्मी नेताओं और खुद देवेंद्र नाथ महतो से भी बातचीत के बाद दावा किया जा रहा है कि देवेंद्र को दो लाख से अधिk वोट आने जा रहा है. अगर पोलिंग टर्न आउट की बात करें, तो रांची में करीब 65 फीसदी वोटिंग हुई है. इस हिसाब से कुर्मी वोटर का टर्न आउट करीब 2,37,150 होता है. अगर कुर्मी नेताओं को दावे को कम करके भी आकें, तब भी देवेंद्र नाथ महतो को पड़े वोट भाजपा की टेंशन बढ़ा सकता है. क्योंकि अब तक कुर्मी भाजपा के वोटर माने जाते रहे हैं. चुनाव आयोग के डेटा के अनुसार, कुर्मी बहुल विधानसभा क्षेत्र सिल्ली व ईचागढ़ में सबसे अधिक वोटिंग हुई है. सिल्ली में 74.45 फीसदी व ईचागढ़ में 77.09 फीसदी लोगों ने मतदान किया है.
मुस्लिम, इसाई और सरना वोटरों का रूझान इस बार रहा कांग्रेस की ओर
इस बार के लोकसभा चुनाव में सरना, ईसाई व मुस्लिम वोटरों का रूझान कांग्रेस की ओर देखने को मिला है. वोट कास्ट आंकड़ों की मानें तो रांची लोकसभा में मुस्लिम मतदाता 3,51,879 (16.42%), सरना आदिवासी 7,65,047 (35.7%) और ईसाई वोटर 1,22,150 (5.69%) हैं. इनमें 65 प्रतिशत वोटिंग के हिसाब से सरना आदिवासी का अनुमानित वोट कास्ट 4,97,280 रहा. वहीं, 2,28,721 मुस्लिम और 79,397 इसाई वोटरों ने वोटिंग की.
ऐसे समझें किसे नुकसान, किसे हो सकता है फायदा
संभावना : वोट कास्ट के अनुसार आकलन किया जाये, तो मुस्लिम, ईसाई व सरना वोटरों का कुछ मतदान प्रतिशत इधर-इधर भी हुआ, तो पांच लाख वोट कांग्रेस के खाते में जाता दिखाई दे रहा है. वहीं कुर्मी वोटों में सेंधमारी करने में अगर देंवेंद्र नाथ महतो कामयाब होते हैं, तो इसका नुकसान सीधे तौर पर भाजपा को होता दिख रहा है. पिछली बार राष्ट्रीयता के मुद्दे पर चुनाव हुआ था, जिसमें ईसाई वोटरों को छोड़कर सरना और कुछ मुस्लिम वोट भी भाजपा की तरफ शिफ्ट हुआ था. मगर इस बार के चुनाव का दृश्य पिछले चुनाव से अलग दिखायी दे रहा है.
2024 के अनुमानित जातिगत वोट पैर्टन्स
जाति परसेंटेज वोटर्स
एसटी 35.70% 7,65,047
मुस्लिम 16.42% 3,51,879
ईसाई 05.99% 1,22,150
एससी 05.22% 1,11,864
सिख 00.16% 3,428
राजपूत 04.0% 85,719
कुर्मी 17.0% 3,64,847
बनिया 10.0% 2,10,000
जैन 00.08% 1,714
बौद्ध 00.03% 642
अन्य 05.00% 1,25,701
2024 में किस विधानसभा में पड़े कितने वोट
विधानसभा वोट पड़े वोट %
ईचागढ़ 2,21,354 77.09
सिल्ली 1,65,163 74.45
खिजरी 2,53,887 69.67
रांची 1,97,826 54.83
हटिया 3,00,112 60.09
कांके 2,97,943 64.25
कुल 14,36,285 65.36
What's Your Reaction?