रांची : सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर कार्यशाला में NSE के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा
Ranchi : सिटीजन फाउंडेशन रांची ने मंगलवार को ‘सोशल स्टॉक एक्सचेंज-एसेलरिंग सोशल इंपैक्ट’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया. इंडियन सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी नेटवर्क (ISRN) व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में झारखंड वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के अध्यक्ष किशोर मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. वहीं, ISRN और सिटीजन फाउंडेशन […] The post रांची : सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर कार्यशाला में NSE के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा appeared first on lagatar.in.
Ranchi : सिटीजन फाउंडेशन रांची ने मंगलवार को ‘सोशल स्टॉक एक्सचेंज-एसेलरिंग सोशल इंपैक्ट’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया. इंडियन सोशल रिस्पॉन्सबिलिटी नेटवर्क (ISRN) व नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला में झारखंड वाणिज्य एवं उद्योग महासंघ के अध्यक्ष किशोर मंत्री बतौर मुख्य अतिथि शरीक हुए. वहीं, ISRN और सिटीजन फाउंडेशन से जुड़े राज्य के विभिन्न जिलों से 50 से अधिक एनजीओ प्रमुखों ने भी भाग लिया. विशेषज्ञों ने एनएसई के विभिन्न पहलुओं, बेहतर बाजार पहुंच, निवेशकों के बीच तालमेल, न्यूनतम पंजीकरण लागत व सामाजिक उद्यमों के लिए अवसरों के बारे में जानकारी दी. किशोर मंत्री ने कहा कि इस तरह की कार्यशाला सामाजिक उदयमों को सशक्त बनाने और सामाजिक क्षेत्र और निवेशकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करती हैं. “सोशल स्टॉक एक्सचेंज एक समावेशी व प्रभावशाली पारिस्थितिकी तंत्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है. सभी हितधारकों के सामूहिक प्रयास से इस क्षेत्र में स्थायी परिवर्तन ला सकते हैं.
ISRN के सीईओ संतोष गुप्ता ने सामाजिक क्षेत्र के हितधारकों के बीच क्षमता निर्माण की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य एनजीओ और एनपीओ को जागरूक कर उन्हें सोशल स्टॉक एक्सचेंज के साथ प्रभावी ढंग से जुड़ने के लिए विशेषज्ञता प्रदान करना है. कार्यशाला में खादी ग्रामोद्योग आयोग पूवी क्षेत्र के जोनल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, SSE NSE मुंबई के सुदर्शन, सिटीजन फाउंडेशन के सीईओ सह UNGCNI के संयुक्त संचिव गणेश रेड्डी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
यह भी पढ़ें : चंपाई सोरेन ने कहा, आदिवासियों का अस्तित्व बचाने को लेकर सिर्फ भाजपा गंभीर
The post रांची : सोशल स्टॉक एक्सचेंज पर कार्यशाला में NSE के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?