रांची: स्वच्छता कॉरपोरेशन दो दिनों से 14 वार्डों में कर रही सफाई

Ranchi: राजधानी की बेहतर सफाई के लिये रांची नगर निगम ने एक बार फिर से निजी कंपनी स्वच्छता कॉरपोरेशन को सफाई की जिम्मेदारी सौंपी है. कंपनी को वर्तमान में 14 वार्ड क्षेत्रों की सफाई का कार्य दिया गया है. नगर निगम ने कंपनी को शहर के वार्ड 53 में से एक तिहाई हिस्से में सफाई […]

Dec 6, 2024 - 17:30
 0  1
रांची: स्वच्छता कॉरपोरेशन दो दिनों से 14 वार्डों में कर रही सफाई

Ranchi: राजधानी की बेहतर सफाई के लिये रांची नगर निगम ने एक बार फिर से निजी कंपनी स्वच्छता कॉरपोरेशन को सफाई की जिम्मेदारी सौंपी है. कंपनी को वर्तमान में 14 वार्ड क्षेत्रों की सफाई का कार्य दिया गया है. नगर निगम ने कंपनी को शहर के वार्ड 53 में से एक तिहाई हिस्से में सफाई की जिम्मेदारी सौंपी है. कंपनी अभी दो दिन से शहर के 14 वार्ड क्षेत्रों में साफ सफाई समेत डोर टू डोर कचरा उठाव का कार्य आरंभ किया है. कंपनी के कार्य की गुणवत्ता देख कर नगर निगम इन्हें पूरे वार्ड 53 वार्ड क्षेत्रों में साफ सफाई की जिम्मेदारी सौंपेगी.

कंपनी घर में आरएफआईडी चिप लगा रही है

कंपनी गुरुवार व शुक्रवार को वार्ड 37 से 44 एवं वार्ड 48 से 53 वार्ड क्षेत्रों में साफ-सफाई का कार्य अपने सफाईकर्मियों के सहयोग से कर रही है. कंपनी को अगले तीन माह में सारे 53 वार्ड क्षेत्रों की साफ-सफाई की जिम्मेदारी की कमान नगर निगम की ओर से सौंपी जायेगी. मालूम हो कि कंपनी की ओर से सफाई के कार्य के लिये आरएफआईडी चिप भी घर-घर में लगाये जा रहे हैं. ताकि कंपनी के सफाई कार्य भलीभांति हो रही है या नहीं इसकी जानकारी मिल सके.

इसे भी पढ़ें – हेमंत मंत्रिमंडल में विभागों का बंटवारा, राधाकृष्ण को वित्त, इरफान को स्वास्थ्य सहित अन्य मंत्रियों को मिला ये विभाग…

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow