राजस्थान : कार और जीप की भीषण टक्कर, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत, आठ घायल
हादसे में आठ लोग घायल Rajasthan : राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां बालोतरा में मेगा हाईवे पर पायला गांव के पास एक कार और जीप की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में आठ […]
हादसे में आठ लोग घायल
Rajasthan : राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां बालोतरा में मेगा हाईवे पर पायला गांव के पास एक कार और जीप की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि इस हादसे में आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है. लेकिन कुछ लोगों को उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जोधपुर रेफर कर दिया गया. मृतकों की पहचान शिवलाल सोनी (60), उनके बेटे श्रवण सोनी (28), मंदीप सोनी (4), रिंकू सोनी (6 महीने) और ब्यूटी सोनी (25) के रूप में हुई है.
टक्कर के बाद जीप पलटी, उड़े परखच्चे
घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक परिवार डॉक्टर को दिखाने और कुछ घरेलू सामान खरीदने के बाद कार से घर लौट रहा था. इसी दौरान मेगा हाईवे पर पायला गांव के पास कार की सामने से आ रही जीप से टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि जीप के परखच्चे उड़ गये. इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि आठ अन्य घायल हो गये. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहीं दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस पूरे मामले में जांच में जुट गयी. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?