रामगढ़: जय मां दुर्गे की जयकारों से गूंजा रजरप्पा कोयलांचल
Ramgarh: प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गुरुवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना पूरे भक्तिभाव से की गई. शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और […] The post रामगढ़: जय मां दुर्गे की जयकारों से गूंजा रजरप्पा कोयलांचल appeared first on lagatar.in.
Ramgarh: प्रसिद्ध सिद्धपीठ रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर में शारदीय नवरात्र की अष्टमी तिथि पर गुरुवार को मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की आराधना पूरे भक्तिभाव से की गई. शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पहुंचे काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मां छिन्नमस्तिके की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और सुख-समृद्धि की कामना की. जबकि देश के कई क्षेत्रों से पहुंचे साधक और भक्त मंदिर प्रक्षेत्र के विभिन्न हवन कुंडों में माता की आराधना करने में जुटे रहे. इसके साथ ही दूर-दराज से पहुंचे कई भक्तों ने यहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन भी किया. जबकि रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र के दूसरे छोर में अवस्थित लुगू बाबा आश्रम में भी शारदीय नवरात्र को लेकर विशेष अनुष्ठान चल रहा है.
आश्रम के आचार्य पंडित रामशरण गिरी उर्फ गिरी बाबा के नेतृत्व में विशेष पूजा-पाठ किया गया और मां दुर्गा के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा की गई. गिरी बाबा ने बताया कि नवरात्र में जो भी भक्त सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं, उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. उन्होंने बताया कि महानवमी तिथि पर यहां हवन-पूजन के साथ नौ दिनों का अनुष्ठान संपन्न हो जाएगा. पंडालों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ : शारदीय नवरात्र के अष्टमी तिथि को पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई. यहां पहुंचकर श्रद्धालुओं ने मां दुर्गे का दर्शन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया. इधर, ग्रामीण क्षेत्र में भी बने पूजा पंडाल में भक्तों की काफी भीड़ देखी गई. श्रद्धालु यहां पूरे परिवार के साथ पहुंचकर जहां मां की पूजा-अर्चना किए. वहीं मां से अपने परिवार की सुख समृध्दि की कामना भी किये.
इसे भी पढ़ें – रतन टाटा के निधन पर राजनीति, उद्योग, खेल और बॉलीवुड जगत में शोक की लहर…दी श्रद्धांजलि
The post रामगढ़: जय मां दुर्गे की जयकारों से गूंजा रजरप्पा कोयलांचल appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?