रामगढ़: जिला प्रशासन युवाओं को देगा अमीन का प्रशिक्षण

Ramgarh: जिले में एक नई पहल की गई है. अब यहां के स्थानीय युवाओं को अमीन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष डीएमएफटी चंदन कुमार ने स्वीकृति प्रदान करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नामित किया है. डीएमएफटी के तहत संचालित होने वाली परियोजना के तहत कुल […] The post रामगढ़: जिला प्रशासन युवाओं को देगा अमीन का प्रशिक्षण appeared first on lagatar.in.

Aug 28, 2024 - 05:30
 0  2
रामगढ़: जिला प्रशासन युवाओं को देगा अमीन का प्रशिक्षण

Ramgarh: जिले में एक नई पहल की गई है. अब यहां के स्थानीय युवाओं को अमीन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष डीएमएफटी चंदन कुमार ने स्वीकृति प्रदान करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी को कार्यकारी एजेंसी के रूप में नामित किया है. डीएमएफटी के तहत संचालित होने वाली परियोजना के तहत कुल 180 युवाओं, प्रत्येक प्रखंड से 30- 30 युवाओं का चयन किया जाएगा. उपायुक्त द्वारा इस परियोजना के तहत कुल 77 लाख 27 हज़ार 400 रुपये की स्वीकृति दी गई है, जिसमें 75 फ़ीसदी यानी 57 लाख 95 हज़ार 550 रुपये की राशि डीएमएफटी के माध्यम से दी जाएगी. वहीं 25 फ़ीसदी यानी 19 लाख 31 हज़ार 850 रुपये योजना से जुड़ने वाले युवाओं को देने होंगे. अमीन प्रशिक्षण के तहत प्रत्येक युवा पर 42 हज़ार 930 रुपये का खर्च होंगे, जिसमें 32 हज़ार 197.50 रुपये का भुगतान डीएमएफटी मद से किया जाएगा. वहीं 10 हज़ार 732.50 रुपये प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा को देने होंगे. उपायुक्त द्वारा परियोजना को स्वीकृति दिए जाने के उपरांत अगले 15 दिनों के अंदर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी.

200 घंटे की थ्योरी एवं 610 घंटे का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण

परियोजना से जुड़ने वाले युवाओं को अमीन द्वारा किए जाने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर कुल 810 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा. जिसमें 200 घंटे की थ्योरी एवं 610 घंटे का प्रैक्टिकल प्रशिक्षण शामिल होगा. जिले का कोई भी युवा जो कक्षा 8 पास आईटीआई (2 वर्ष) 2 वर्ष के अनुभव के साथ या कक्षा 10 पास आईटीआई (1 वर्ष) कक्षा 10 के बाद 1 वर्ष के अनुभव के साथ या कक्षा 10 पास आईटीआई (2 वर्ष) कक्षा 10 के बाद या कक्षा 10 पास के साथ 2 साल का अनुभव या कक्षा 10 उत्तीर्ण और निरंतर नियमित स्कूली शिक्षा या कक्षा 10 के बाद 3 साल का डिप्लोमा या 6 महीने के अनुभव के साथ कक्षा 12 पास या 2 साल के अनुभव के साथ एनएसक्यूएफ स्तर 3 की पिछली प्रासंगिक योग्यता रखता हो वह परियोजना से जुड़कर अमीन का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेगा. बता दें कि प्रशिक्षण पूरी करने के बाद युवा भूमि सहायक, कनिष्ठ अमीन, अमीन (प्रशिक्षु) के रूप में कार्य करने के योग्य होंगे.

इसे भी पढ़ें – शुभेंदु अधिकारी ने कहा, शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने बर्बर कार्रवाई की, बंगाल ठप कर दिया जायेगा…

The post रामगढ़: जिला प्रशासन युवाओं को देगा अमीन का प्रशिक्षण appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow